यह कदम सस्ते सुरक्षित सैनिटाइज होममेड मास्क की महत्ता बताना हैl
कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्तियों को ज्यादा संख्या होने पर मुहैया कराना ही संस्थान का उद्देश्य है। प्रयास है की राह चलते हर उस व्यक्ति को जो समाज के दुश्मन है बेवजह सड़कों पर घूमते हैं बिना मास्क पहने व अपनी कोरोना से बचाव का कोई उपाय किए बिना को निर्देश देते हुए पहनाते रहेंगे।
वहां उपस्थित लोगों को भी बताया गया की दूरी कैसे बनाए रखना है ताकि आप संक्रमित ना हो व कर्मचारियों को भी सैनिटाइजर वितरित किया गया।
बताया गया कि यदि उन्हें इनकी जरूरत है तो वह पहले ही ऑर्डर कर मात्रा बताएं व
उपस्थित पुनीता सिंह का कहना है कि एसडीओ साहब इतने सामाजिक और स्वयं ही स्वयं सेवक हैं कि उन्होंने उन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए व कोविड-19 आपदा आवश्यक सेवा व निर्गत गैर सरकारी कर्मचारी पास भी मुहैया कराया l
आरा के सारे एडमिनिस्ट्रेटिव हर कदम आपके साथ सामाजिक कार्यकर्ता अमरदीप जै ने लोगों को हर कदम पर कैसे हाथों को सैनिटाइज करके ही बाकी घर की जरूरत की चीजों, मास्को लगाना उतारना रखना और पुनः उन्हें सैनिटाइज करने की विधि बताया गया।