आरा/भोजपुर। जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा संभावित बाढ़ 2021 की तैयारी के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की गयी।
महत्वपूर्ण निदेश निम्ननांकित हैः-
संभावित बाढ़ के निमित्त बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में कोरोना टीकाकरण का कार्य तीब्र गति से कराने, जिला अस्पतालों/अनुमंडल एवं रेफरल अस्पतालों/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक चिकित्सा उपकेन्द्रों पर सर्पदंश की दवा, क्लोरिन टैबलेट, ओ0आर0एस0 घोल के पैकेट, हैलोजन टैबलेट, एन्टीरेबीज सूई, ब्लीचिंग पाउडर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, कोविड संक्रमण की जाच हेतु टीम का गठन करने, मोबाईल मेडिकल टीम का गठन करने आदि बिन्दुओं पर आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश सिविल सर्जन, भोजपुर को दिया गया।
संभावित बाढ़ के निमित बाढ़ के समय विद्युत तार पानी में स्पर्श होने के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित न हो, इसके निमित बड़हरा एवं शाहपुर क्षेत्र अंतर्गत संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर चिन्ह्ति स्थानों पर कनीय अभियंता से सर्वे कराकर विद्युत व्यवस्था दुरूस्त कराने एवं स्टाक मेंटेन रखने का निदेश कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, आरा एवं जगदीशपुर को दिया गया।
जिला मुख्यालय से प्रखंड/अंचलों को जोड़नेवाली सड़कों/ पुल-पुलिया आदि की मरम्मति कार्य 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा/ कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल आरा एवं जगदीशपुर को दिया गया। साथ ही पुल-पुलिया के नीचे सफाई कराने एवं शाहपुर एवं बड़हरा क्षेत्र में सामग्री का स्टाक रखवाने हेतु भी निदेशित किया गया। ताकि आकस्मिकता की स्थिति में अविलंब कार्य कराया जा सके।
यास तूफान के कारण हुई फसल क्षति का सर्वे कराने के पश्चात् 48 घंटे में रिपोर्ट देने एवं बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए आकस्मिक फसल योजना तैयार कराने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर को दिया गया।
जिला पशुपालन पदाधिकारी, भोजपुर को पर्याप्त संख्या में पशु चारा एवं पशु दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। साथ ही शाहपुर बड़हरा एवं आरा में स्थल चिन्ह्ति कर पशु चारा के लिए स्टाक रखने के निमित्त कार्रवाई करने हेतु भी निदेशित किया गया ।
निगरानी हेतु तटबंध पर होमगार्ड एवं अभियंता की प्रतिनियुक्ति करने हेतु टीम का गठन करने का निदेश समादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी, भोजपुर एवं कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल, आरा को दिया गया।
कार्यपालक अभियंता, बाढ़ प्रमंडल, आरा को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों/तटबंधों/स्लूईस गेट का स्वयं भ्रमण कर पूरी जानकारी रखने का निदेश दिया गया। साथ ही अक्रामय स्थल पर बालू भंडार/जियो बैग आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु भी निदेशित किया गया।
संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत संकटग्रस्त व्यक्तियों का सत्यापन एवं इंट्री कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने का निदेश अंचलाधिकारी, बड़हरा, आरा सदर, शाहपुर, बिहिया, कोईलवर एवं उदवंतनगर को दिया गया।
सरकारी नावों का सत्यापन कर उसकी मरम्मति कराने, निजी नाव के मालिकों के साथ बैठक कर नाव चिन्ह्ति करने, नाव का रूट चार्ट तैयार कराने एवं सभी नाव चालकों का कोरोना टीकाकरण कराने आदि कार्य कराने का निदेश अंचलाधिकारी, बड़हरा, शाहपुर, बिहिया, आरा सदर, कोईलवर एवं उदवंतनगर को दिया गया।
पालीथीन शीट्स बड़हरा प्रखंड को 3000 एवं शाहपुर प्रखंड को 2000 भेजने का निदेश प्रभारी पदाधिकारी, आपदा, भोजपुर को दिया गया।
गोताखोर की सूची अपडेट करने, खोज राहत एवं बचाव दल का गठन करने एवं इन लोगों को कोरोना टीकाकरण कराने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया।
बाढ़ शरण स्थल हेतु चिन्ह्ति विद्यालयों का सत्यापन करने का निदेश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया।
बाढ़ शरण स्थल हेतु चिन्ह्ति विद्यालयों की साफ-सफाई आदि कार्य कराने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर को दिया गया।
बाढ़ शरण स्थल हेतु चिन्ह्ति विद्यालयों में आवश्यकतानुसार चापाकल, अस्थायी शौचालय बनवाने हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पी0एच0ई0डी0, आरा को दिया गया।
संभावित बाढ़ 2021 की पूर्व तैयारी के संबंध में विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये 23 बिन्दुओं पर प्रतिवेदन संबंधित अंचलाधिकारी को दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।