Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

(Covid-19) शाहिद चंदन की सम्मान में, 5 बिहार बटालियन एन सी सी ने दिया माता-पिता को यादों की सौगात।

आरा/भोजपुर। (जर्नलिस्ट गौतम कुमार) आज 5 बिहार बटालियन द्वारा एन सी सी कैडेट्स शहीद चन्दन कुमार यादव के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 
आपको बता दू की शहीद चन्दन कुमार यादव भारतीय सेना के 16 बिहार बटालियन के सेना नायक थे और वे वर्ष 2020 में लद्दाख सेक्टर के गलवान युद्ध में चीनी सैनिकों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए थे।
आज 5 बिहार बटालियन के एन सी सी कैडेट्स अपने पूरे दलबदल के साथ शाहिद चंदन कुमार यादव के घर आरा के गयानपुरा गांव पहुंचे जहां उनके पिता श्री हीरदय नाथ सिंह और माता श्रीमती धरमा देवी को फूल और मिठाइयां के साथ ही शहीद की याद में कुछ चित्र कला भेट कर सम्मानित किया गया।