DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 ) शहर के सफाई व सैनिटाइजर को लेकर वर्चुअल बैठक में अमरेंद्र कुमार ने कहा कि, दुर्भाग्य की बात है कि डीएम , संयुक्त सचिव , अवर सचिव , सहित नगर निगम बोर्ड का निर्णय सहित नगर आयुक्त के द्वारा निर्गत आदेश का पालन अब तक नही हो सका।

आरा/भोजपुर। आज आरा नगर निगम के प्रभारी नगर आयुक्त आरा सह एसडीएम के साथ नगर निगम के सभी वार्ड पार्षदों के साथ आरा शहर के सफाई व सैनिटाइजर को लेकर एक वर्चुअल बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में महापौर , उप महापौर सहित सभी वार्ड के पार्षद एव प्रतिनिधि ने भाग लिया।
सभी पार्षदों ने अपनी अपनी वार्ड की समस्या को रखा इसी क्रम में वार्ड न0- 45 के पार्षद प्रतिनिधि के तौर पर अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि हम लोग सबसे निचले तरीके के प्रतिनिधित्व करते हैं और हमारे वार्ड से आए दिन कई लोगो द्वारा कहा जाता हैं की मुझे  covid नही हैं अन्य बीमारी हैं लेकिन दिखाने के लिये कोई डॉक्टर नही मिल रहे है , ऐसे लोगो को दिखाने के शहर में  कुछ निजी क्लीनिक खुलवाने की पहल कर डॉक्टर की व्यवस्था कर उनका सम्पर्क नम्बर कम से कम जनप्रतिनिधियों को कराया जाय ताकि अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज हो सके साथ ही अन्य रोगों से जाने वाली जान को बचाया जा सकें ।
 इसके साथ ही अमरेन्द्र कुमार द्वारा गोढना रॉड सहित अन्य भीड़ भाड़  वाले मुख्य सड़क को सेनेटाराईज कराने की मांग किया गया है।
 सभी सफाई कर्मी को मास्क सेनेटाइजर , ग्लोप्स उपलब्ध कराने की बात कही गई ,  साथ ही सफाईकर्मी द्वारा अब तक किये गए कार्यो का लंबित भुगतना जल्द से जल्द करने का आग्रह किया गया ।
पावरगंज इस्थित दश कर्म स्थल पर खराब चापाकल मरम्मत सहित गोढना रॉड में लीकेज पाइप लाइन को ठीक कराने के लिये भी कहा गया । 
वैसे गरीब जो राशन कार्ड से अब तक वंचित हैं औऱ वे भुखमरी की इस्थिति में हैं उन्हें राशन का लाभ अविलंब दिलाने की बात कही गई  । 
सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल का कार्य  जो 5 साल में भी अपूर्ण  हैं उसे पूर्ण कराया जाय ।
इसके साथ ही बुडको एवं नगर निगम  द्वारा  साल भर से योजनाओं के नाम पर वार्ड  45  सहित कई  वार्डो में  गढ़ा खोद कर छोड़ दिया गया हैं  जिससे आये दिन कई घटना हो रहा हैं उसे पूर्ण कराया जाए । उक्त  लम्बित योजनाओं को पुर्ण कराने हेतु  कई अधिकारियों ने आदेश भी दिया हैं , लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि  डीएम भोजपुर , संयुक्त सचिव , अवर सचिव , सहित नगर निगम बोर्ड का निर्णय सहित नगर आयुक्त के द्वारा निर्गत आदेश का पालन अब तक नही हो सका ।  अमरेन्द्र ने इसे पूर्ण कराने का  महापौर एवं प्रभारी आयुक्त  से आग्रह किया  जिस के पश्चात महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा इसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया ।
अंत में नगर निगम एवं प्रभारी नगर आयुक्त सह SDM आरा  के द्वारा इस आपदा की घड़ी में किये जा रहे कार्यो को भी पार्षद प्रतिनिधि सह चुनाव आयोग सेल भाजपा के जिला संयोजक  अमरेन्द्र ने सराहा एवं उनको धन्यवाद दिया ।