बिहार प्रदेश कार्यालय गोपालगंज में शुभारम्भ होते ही जनता के बीच खुशी की लहर फैल गई। आम जनता ने कहा कि अब गरीबो के बीच विकास कुमार श्रीवास्तव मदद के लिए आगे आयेगे
शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत के द्वारा आम जनता के बीच मददगार होने का मिशाल कायम किया है।
सनोवर खान / मो0 मोख्तार
पटना /गोपालगंज: गोपालगंज जिले के मीरगंज में शरण्य राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संगठन,भारत गृह कार्यालय बिहार प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रेस वार्ता हुई और करोना वेरियार सम्मा समारोह
एव संगठन में जुडे पदाधिकारियों की नियुक्ति पत्र दिया गया। एम्स डॉ शिवम कुमार अमृतेश्वर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद कुमार को करोना वेरियर सटिर्फिकेट से सम्मानित किये गये संगठन के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह जिला सचिव अमन केसरी को सटिर्फिकेट देकर सम्मानित किया गया।