आरा/भोजपुर। आज विधानसभा क्षेत्र के आरा सदर में आमजनमानस के प्रतिनिधित्व करते जनप्रतिनिधि द्वारा एक एसएमएस लिखा व्हाट्सएप ग्रुप में घूम रहा है जिसमे समाजसेवियों सहित ग़रीब गुरबों को अन्यदान कर रहे है तमाम वैसे लोगो को सल्यूट/सलाम किया गया है। हालांकि एसएमएस के साथ ही कुछ फोटो भी देखने को मिल रहा है। जिसमे आरा विधायक नवाज अनवर आलम नजर आ रहे है।
व्हाट्सएप ग्रुप में घूम रहा एसएमएस :-
इस आपदा मे आरा के जितने युवा मेरे भाई अपने ग़रीब परिवार की जिस तरीके से सेवा कर रहे है मैं उन सभी को सलाम करता हूँ।
मेरे युवा साथी इस आपदा मे मुझे और मेरे हौसले को मजबूत करने का काम किया है।
मेरी आरा की जनता से यही अपील थी अपने आस पास अपने पड़ोस ग़रीब परिवार की सेवा करे कोई ग़रीब भूखा ना सोए।
इस मोहिम को मेरे युवा साथी ने गरीबो की मदद के लिये जो मेहनत कर रहे है उनको मैं सलूट करता हूं।
इस आपदा मे आप का बेटा अपने परिवार की सेवा मे दिन रात लगा हूँ।
सारे कामो की मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा हूं।
मैं लगातार सारे अधिकारियों के साथ संपर्क में हूं।
इस आपदा मे आप का भाई आप का बेटा आप की सेवा करता रहेगा।
मेरे ग़रीब परिवार ने मुझे अपनी सेवा के लिये चुना है।
मैं अपनी आखरी सांस तक उनकी सेवा करता रहूँगा।