लगातार हम लोग लंगर का मुहिम एवं गेहूं चावल वितरण करने का मुहिम अपने सौजन्य से मुखिया परिवार पूरे तन मन धन के साथ अपनी जान से प्यारी जनता को खाना खिलाने का काम और गले लगाने का काम कर रहा है रघुपति यादव ने बताया कि जनता के सुख दुख में हमेशा हम लोग रहते हैं और आगे भी उनके मदद में हमेशा आगे आते रहेंगे इंसान है हम इंसानियत हमें दिखानी है इसकी जरूरत है|
वही मुखिया पति वर्तमान मुखिया पति विजय यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम अपनी जनता को भूख से मरने नहीं देंगे इसके लिए दो चार बिगहा खेत भी बेचना पड़ेगा तो इसमें हम पीछे नहीं हटेंगेऐसे ही सेवा करते रहेंगे उम्र भर अपनी प्यारी सी जनता के लिए हम अपना कदम पीछे नहीं हटाएंगे पंचायत के विभिन्न गांव में जाकर लंगर का कार्यक्रम जारी रहेगाअन्य सहयोगी में ओम प्रकाश यादव मन लाल यादव संतोष ठाकुर राजेश रजक रामचंद्र यादव मोहम्मद गुलाम मोहम्मद असलम पमपम यादव दिलीप मिस्त्री धर्मेंद्र कुमार पप्पू यादव रंजीत कुमार सत्येंद्र कुमार इत्यादि