आरा/भोजपुर। बीते दिनों 4 सितम्बर को स्थानीय कृषि भवन सभागार में संध्या 4:30 बजे निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी बैभव श्रीवास्तव का विदाई समारोह किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ सदैव द्वारा की गई । ज्ञात हो कि वैभव श्रीवास्तव का पदस्थापन 1 साल पूर्व अनुमंडल कार्यालय सदर में हुआ था वर्तमान में इनका स्थानांतरण उप विकास आयुक्त नालंदा के पद पर जिला नालंदा में हुआ है।
उक्त समारोह में अनुमंडल स्तर के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी व थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।
समारोह का शुरुआत भूमि सुधार समाहर्ता- आरा सदर श्री मुकेश कुमार के द्वारा बुक के और मोमेंटम देकर अनुमंडल पदाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रेनू कुमारी द्वारा वैभव श्रीवास्तव को एक फोटो एल्बम भेंट स्वरूप दी गई ,जिसमें उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की एक स्मारिका बनी हुई थी। अनुमंडल कार्यालय के सभी कर्मी व अनुमंडल क्षेत्र के सभी आपूर्ति सहायक एवं आपूर्ति पदाधिकारी उक्त समारोह में उपस्थित रहे । समारोह का समापन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा श्री विनोद कुमार के समापन भाषण से हुआ।