DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 ) विकास मित्रों ने लिया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज / वार्ड वासीयो एवं स्थानीय लोगों से विकास मित्रों ने किया अपील।

 सनोवर खान /मनोज कुमार सिंह 
 पटना :कोविड 19 महामारी बीमारी देश में कोरोना की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई है। पिछले कुछ वक्त से इसका असर कम हुआ है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में अभी भी लोगों को ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ नियम को मानना है। 
वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी से बचाव के लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक लोगो से  वैक्सीन लगवाने के अपील करने के साथ -साथ  लोगो की सुरक्षा की भी उपाय कर रही है। राज्य सरकार से लेकर भारत सरकार तक जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन  चुस्त दुरुस्त  दिख रहे है और निगरानी भी रखी जा रही है।
  बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत विकास मित्रों के द्वारा भी लगातार अपने वार्डों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से हाथ जोड़कर कोविड-19 का वैक्सीन टीका लेने दो गज दूरी मास्क है जरूरी एबं  सोशल डिस्टेंसशन की अपील की जा रही है। 
पटना नगर निगम अंचल :नूतन राजधानी ,पाटलिपुत्र, बाँकीपुर, कंकड़बाग, अजीमाबाद ,पटना सिटी ,अनुमण्डल – पटना सदर + पटना सिटी ,प्रखण्ड =पटना सदर के  विकास मित्रों में वैक्सीन टीका लेने वाले वार्ड नो0 1 से सुधीर कुमार ,वार्ड 3 संगीता कुमारी ,वार्ड 5 इन्दु कुमारी, वार्ड 6 संगीत कुमारी,वार्ड नो0  9,12,13,23 से पूर्णिमा कुमारी, वार्ड नो0 11 नीतू कुमारी, वार्ड 15 रिंकी कुमारी, वार्ड 16 सरिता कुमारी,वार्ड 17 निशा कुमारी, वार्ड 18 रूपेश चौधरी,वार्ड 19 किरण कुमारी,वार्ड 20 महेन्द्र कुमार रजक, वार्ड नो0  27 रंजन कुमार, सन्नी कुमार,आज अंजना कुमारी,पूजा कुमारी,आदि वार्ड एबं अंचल के कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया और लोगो से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की।