Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19) वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज के लिए माफी मांगे सरकार /अस्पताल के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिये गए गलत जबाब पर सबूत के साथ सदन में उठाऊंगा आवाज। -मनोज मंज़िल

मॉनसून सत्र के अंतिम दिन मीडिया से बात करते हुए कॉमरेड मनोज मंज़िल ने कहा कि..
 वार्ड सचिवों पर लाठी चार्ज करवाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्यवाई हो । उनकी जायज और लोकतांत्रिक मांगों को सरकार माने ।
*कोइलवर मानसिक अस्पताल के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिये गए गलत जबाब पर सबूत के साथ सदन में उठाऊंगा आवाज ।*
मिथिलांचल सीमांचल में हर साल बाढ़ आते हैं और सैकड़ों लोगों के जान माल की क्षति होती है,सरकार इसका स्थायी समाधान करे ।
बेतियाँ में जहरीली शराब से मौतें हुई हैं,उसके जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाई हो,सरकार शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है,मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार ।
किसानों को गुलाम बनाने वाली,देश में कम्पनी राज,कॉरपोरेट राज स्थापित करने के लिए किसान विरोधी तीनों कृषि कानून अविलंब वापस ले सरकार । 
8 महीने से किसानों का आंदोलन चल रहा है,सैकड़ो किसान शहिद हो चुके हैं,लेकिन सरकार को किसानों की मौतों की कोई परवाह नहीं है ।