Covid-19) वर्षों से बंद पड़ा भकुरा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र/ निरिक्षण करने पहुंची भाकपा माले टीम।
आरा/भोजपुर। आज एक प्रेस ब्यान जारी कर भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व आरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि भाकपा माले की टीम भकुरा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरिक्षण करने तड़के दस बजे पहुंची भकुरा।
भकुरा उप स्वास्थ्य केन्द्र के निरिक्षण मे टीम ने पाया की इस उप स्वास्थ्य केन्द्र के चारों तरह गंदगी है गोबर ईट गेट के दोनों तरफ है।भकुरा उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला जड़ा हुआ है कोई स्वास्थ्य कर्मी इस स्वास्थ्य केन्द्र पर ड्यूटी मे नहीं मिले ।
आप देख सकते है कि इस उप स्वास्थ्य केन्द्र के दो कमरों मे जीवन रक्षक दवा और बेड़ की जगह बिजली विभाग के ठेकेदार बिजली के तार व बिजली उपकरण रखे हुए है ।स्थानिय लोगों से पुछने पर पत्ता चला की दस वर्षों से ज्यादा समय से यहाँ स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आते ।स्वास्थ्य विभाग मे सिकायत करने पर कोई सुनता नहीं है*।
इस निरिक्षण टीम का नेतृत्व कर रहे आरा विधानसभा के महागठबंधन समर्थीत भाकपा माले प्रत्याशी क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि नीतीश सरकार मे पुरे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है भकुरा सहीत गंगहर,महुली,खजुरियां,वगैरह पंचायतों के उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद है जिसे सुधारने की जरुरत है क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि आरा के स्थानिय विधायक सह मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह व सांसद सह मंत्री आर के सिंह यहां झांकी मारने तक नहीं आते है*।
*क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि भाजपा-जद यू सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने का ढोंग पिटते है पर जमीनी हकिकत यह है कि बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त होने की दास्ता ब्यान कर रहा है भकुरा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र । भाकपा माले नेता क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा की इन बदहाल स्वास्थ्य उप केन्द्रो को सुचारु ढंग संचालन हेतू कल आरा सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रदर्शन किया जायेगा और आरा विधानसभा अंतर्गत सभी बदहाल उप केन्द्रों का मुद्दा उठाया जायेगा,उन्होने कहा कि ऐसे बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से कोरोना के तिसरी लहर से मुकाबला नहीं किया जा सकता ।
हम कह सकते है कि कोरोना के दूसरे वेभ मे बड़ी संख्या मे लोगों की मौत का कारण बिहार की ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था ही रही है*।
https://youtu.be/5qgwMnrZe5g
*भकुरा उप स्वास्थ्य केन्द्र के निरिक्षण मे सामिल प्रमुख लोगों मे भाकपा माले नेता हरेराम सिंह,विजय राम, राजद नेता उपेन्द्र यादव अनिल यादव,लालबाबु यादव स्थानिय आम लोग*।