सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के पंचायत अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने किया।जयंती समारोह में लॉक डाउन का पूरा ख्याल रखते हुए राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह ने अपने संबोधन में कहा की प्रखर समाजवादी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी गांव, गरीब,किसानो के बुलंद आवाज थे।
चंद्रशेखर जी को भोजपुर जिला से असीम लगाव और स्नेह था,जयंती समारोह में वैश्विक महामारी कोरोना से मिलकर लड़ने का संकल्प लिया गया।इस करोना बीमारी में सभी साथी मिलकर एक भी गरीब को भूखे नहीं रहने देंगे यही चंद्रशेखर जी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस देश में दूसरा कोई चंद्रशेखर नहीं हो सकता चंद्रशेखर जी गांव गरीब किसान के विकास चाहते थे आज पूरे देश को करोना जैसा बीमारी से लड़ना है और उसको हराना है।चंद्रशेखर जी अपने प्रधानमंत्रित्व काल मे भी आरा भी आए थे।
आरा के लोगों से उनका गहरा लगाव था।पूर्व प्रधानमंत्री के जयंती समारोह में कई प्रबुद्ध लोगो के साथ अन्य उपस्थित लोगों में उपेंद्र सिंह पूर्व मुखिया मदन शाह,रामबाबू सिंह,शैलेंद्र सिंह,रविंदर सिंह,धनजी सिंह,मिंटू सिंह,रामजी सिंह,मुन्ना सिंह, अजीत सिंह,तारक सिंह,लक्ष्मण सिंह,मिथलेश सिंह,लल्लू सिंह इत्यादि लोग थे।