विशाखापट्टनम में एलजी गैस लीक और मुम्बई में ट्रेन द्वारा रौंदे गए मजदूरों की मौत हादसा नहीं, हत्या है-जवाहरलाल सिंह
–
आरा/भोजपुर| 9 मई 2020 भाकपा माले व ऐक्टू के देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस पर आरा नगर के कई मुहल्लों में मनाया इस दौरान भाकपा-माले जिला कार्यालय पर काला झंण्डा लगाकर सभी साथी बाँह में काला पट्टी लगाकर मुम्बई एवं विशाखापट्टनम में एलजी गैस रिसाव के चलते मारे लोगों को याद कर शोक एवं धिक्कार दिवस मनाया इस कार्यक्रम के दौरान भाकपा-माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह कहा कि विशाखापट्टनम में जहरीली गैस से रिसाव के कारण लगभग 11 लोगों की मौत और 800 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने के बाद महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कम से कम 16 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन द्वारा रौंद कर मार दिए जाने की वीभत्स घटना लाॅकडाउन जनसंहार कहा है
भाकपा-माले के केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि देशव्यापी आह्वान पर पूरे प्रखंड में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए तीनों संगठनों के लोग अपने घरों अथवा कार्यालयों पर, काली पट्टी बांधकर और पोस्टर लेकर धरना भी दे रहे है . दोनों घटनाएं महज दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है!
भाकपा-माले ने मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त माले नेताओं कहा कि ट्रेनें प्रवासी मजदूरों को घर पहुँचा सकती थीं,लेकिन वे रौंद दिए गए. प्रवासी श्रमिकों के लिए दुखों व यातनाओं का कोई जैसे अंत ही नहीं है. इन परिहार्य मौतों को रोका जा सकता था. लेकिन हमारी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को मरने-खपने के लिए छोड़ दिया है. ऐसा नहीं है कि सरकार व रेलवे प्रशासन को पता नहीं है कि प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रैक पकड़कर ही वापस लौट रहे हैं. ऐसे में बिना जांच-पड़ताल के ट्रैक पर ट्रेन दौड़ा देना घोर आपराधिक कार्रवाई है. यह लाॅकडाउन जनसंहार है*.
विशाखापट्टनम गैस रिसाव कांड भी घोर लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अवहेलना का ही नतीजा है. यह देश भोपाल गैस कांड की भयावह त्रासदी झेल चुका है. उसकी मार अब तक हम झेले रहे हैं, लेकिन हमारे हुक्मरानों ने कोई सबक नहीं सीखा आज तक भोपाल गैस कांड के अपराधियों को सजा नहीं मिली है, न ही सभी मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा व अन्य सुविधाएं मिल पाई हैं. सुरक्षा मानकों की अवहलेना आम बात हो गई है. और इसके बदले में लोगों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ रही है*.
माले नताओं ने कहा कि विशाखापट्टनम में लापरवाही बरतने वाले एलजी पाॅलिमर और सरकारी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए,इस हादसे की जबावदेही तय की जानी चाहिए और मारे गए लोगों के परिवारों को उचित मुआवजा व हर प्रकार की सहायता की गारंटी व देखभाल होनी चाहिए |
भाकपा-माले ने कहा कि सभी मृतको को सरकार 50 लाख रुपए मुआवजा व उनके आश्रितों को रेलवे एक एक नौकरी दे, इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि सरकार सभी प्रवासी मजदूरो को उनके घर पहुंचाने की गारंटी करें!
इस कार्यक्रम में जिला सचिव जवाहर लाल सिंह,केन्द्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव,आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,जिला कार्यालय सचिव जितेंद्र सिंह, जिला कमेटी सदस्य परशुराम सिंह,गोपाल प्रसाद,नगर कमेटी सदस्य दीनाजी,सुशील पाल,योगेंद्र यादव,सुरेंद्र पासवान,बहिरो में जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,संतविलास पासवान भीम पासवान,जवाहर टोला में सत्यदेव कुमार,अनाईठ में बालमुकुंद चौधरी,यदुनंदन चौधरी,चंदवा में हरीनाथ राम,चंदन कुमार,रंजन कुमार,धीरेंद्र आर्यन,कतिरा में सुनील चौधरी,एमपी बाग में लल्लू कुमार,गोला मुहल्ला में अमित कुमार बंटी,पकड़ी में गणेश कुशवाहा,उजियार टोला में लालमोहर बिंद,अबरपुल में मु०राजन,धरहरा में राजेंद्र यादव,शिवगंज में मुन्ना गुप्ता,बस स्टैंड में बब्लू गुप्ता,नवादा में प्रमोद रजक के नेतृत्व में शोक एवं धिक्कार दिवस मनाया गया!