पिरौटा पंचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान मुखिया पति विजय यादव ने जाप युवा जिला अध्यक्ष रघुपति यादव ने इस मुहिम को रुकने नहीं दिया है अपने आवास पर अत्यंत जरूरतमंदो को प्रतिदिन पेट भरने का काम कर रहे हैं| राशन सामग्री देने का काम भी जोरों से कर रहे हैं।रघुपति यादव ने बताया कि हमारी कोशिश है कि कोई भी मजबूर गरीब जरूरतमंद भूखा ना रह जाए इसके लिए मुखिया परिवार पूरे तन मन धन के साथ भगवान स्वरूप जनता के सामने अपने आप को 24 घंटा सेवा में न्योछावर हैं इस लंगर और राहत सामग्री का सिलसिला जारी रहेगा और जो लोग पंचायत के अलावा आरा शहर से भी जरूरतमंद आ रहे हैं उनको भी मदद की जा रही है।
वही मुखिया पति विजय यादव ने कहा कि हम लोग ऐसे ही हमेशा विपरीत पिस्थितियों में जनता की सेवा करते आए हैं और करते रहेंगे। क्योंकि जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसके लिए चाहे जो कुर्बानी देनी पड़े इसके लिए हम मुखिया परिवार कभी पीछे नहीं हटेगा ।
शनिवार को रघुपति यादव के द्वारा आरा शहर में कुछ जरूरतमदों के बीच हर व्यक्ति को 10-10 केजी आटा और 3-3 केजी आलू पैक करा कर जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया।अन्य सहयोगियों में सुप्रसिद्ध गायक व अभिनेता हरिओम,संतोष ठाकुर राजेश रजक,ओम प्रकाश यादव. सचिता नंद पांडेय. मोहम्मद गुलाम मोहम्मद असलम सत्येंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार रामचंद्र जाधव नागेंद्र पांडे ,धन लाल यादव दशरथ यादव रंजीत कुमार पप्पू यादव कमल कांत इत्यादि थे।