मुख्य सचिव ने हर जिले में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। कोरोना संदिग्धों पर नजर बनाए रखने, सोशल डिस्टेंस, खाद्य सामग्री का वितरण आदि सुदृढ़ करने का दिशा निर्देश दिया गया है।
लखीसराय डीएम ने कहा कि लाँकडाउन उल्लंघन के मामले में कुँ 17 मामले दर्ज कराई गई। हर चौक चौराहे पर पुलिस का पहर सख्त है। एक संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड से 14 दिनों के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। अब लखीसराय मे एक भी कोरोना पाँजिटीव मरीज नहीं है।
लखीसराय एसपी सुशील कुमार से कहा कि बाहर निकलने वाले शख्स के पास वाजिब कारण और साक्ष्य होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए।