Covid-19) लखीमपुर खेरी में किसानों के जनसंहार के खिलाफ माले ने योगी का पुतला किया दहन व कई अन्य मांगों के साथ कहा योगी सरकार इस्तीफा दे। माले

आरा/भोजपुर। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने व उनके बेटे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाकपा-माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत आज आरा में विरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री योगी का पुतला दहन किया गया!
माले और किसान महासभा ने विरोध मार्च निकालते हुए लखीमपुर खेरी में किसानों की हत्यारी भाजपा की मोदी व योगी सरकार का पुतला दहन किया।
मंत्री पुत्र पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने, व तत्काल गिरफ्तारी करने, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करने व लखीमपुर हत्याकांड की न्यायिक जांच कराने, मोदी-योगी शर्म करो, किसानों की हत्या का जवाब दो आदि नारे लगाते हुये
लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्याकांड के खिलाफ भाकपा-माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा ने विरोध में जिला कार्यालय से जुलूस निकालकर बस स्टैंड आरा में योगी सरकार का पुतला दहन किया।
पुतला दहन के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि किसानों के विरोध में चल रही हत्यारी भाजपा सरकारों ने अब उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों का हत्याकांड रचकर आंदोलन को हिसंक बनाने का षड़यंत्र रचा है!कल 3 अक्टूबर को काला झंडा लेकर राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शांतिपूर्ण विरोध के लिए जा रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने अपनी गाड़ी चढ़ाई और गोली चलाई,जिसमें कई किसानों की मौत हो गई और कई किसान घायल हो गए!यह किसानों के आंदोलन को कुचलने की सोची समझी रणनीति बनाई जा रही है।
आगे माले नेताओं ने कहा कि भाजपा शुरू से ही देश में तीन किसान क़ानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के प्रति शत्रुता का भाव रखती है!पहले दिन से भाजपा ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क के माध्यम से किसान आंदोलन को बदनाम करने और उसके विरुद्ध घृणा फैलाने का अभियान चलाया हुआ है! किसानों के दमन के लिए भी हर मुमकिन हथकंडा विभिन्न प्रदेशों में भाजपा की सरकारें आजमा चुकी हैं!लेकिन तमाम दांवपेच और दमन के बावजूद बीते दस महीनों से 600 से अधिक शहादतों के बावजूद किसान आंदोलन मजबूती से डटे हुए है!
अपनी हर चाल के नाकाम होने के बाद किसानों के दमन के लिए उनपर गोली चलाने और उन्हें गाड़ी के पहियों तले रौंदने का नया दांव भाजपा आजमा रही है! ऐसा करके भाजपा ने किसानों के खून से अपने हाथ पूरी तरह रंग लिए हैं!लेकिन किसान आंदोलन इस तरह के हथकंडों से रुकने वाला नहीं है!
आगे माले नेताओं ने कहा कि सत्ता की लिप्सा और कारपोरेट मालिकों की सेवा में भाजपा सरकार और कितना नीचे गिरेगी, किसान आंदोलन इन दमनकारी हथकंडों से दबने वाला नहीं है,दस महीने का अनुभव यह बता रहा है,किसान यदि खेत में फसल में उग आए खरपतवार को पहचान कर उखाड़ सकता है तो देश की सत्ता पर यदि खरपतवार उग जाएगी तो उसे भी वह उखाड़ फेंकेगा!आगे माले नेताओं ने कहा कि एक मंत्री के बिगड़ैल बेटे के पहियों तले रौंद कर किसान आंदोलन खत्म नहीं किया जा सकता है, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन काले कृषि क़ानूनों के खिलाफ विरोध में उतरे किसानों को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की गाड़ी ने कुचल डाला, जिसके चलते चार किसानों की मौत हो गयी और आठ किसान गंभीर रूप से घायल हो गए!यह बेहद शर्मनाक है,मोदी सरकार को इसका जवाब देना होगा!
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का विरोध इसलिए किया जा रहा था क्यूंकि वे जन सभाओं में किसानों के खिलाफ धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल कर चुके थे!किसानों को गाड़ी से रौंदने की वारदात को तब अंजाम दिया गया,जबकि प्रदर्शन खत्म होने के बाद किसान वापस लौटने को थे!
मंत्री पुत्र न केवल किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी बल्कि उन पर फ़ाइरिंग भी की जिससे एक किसान की मौत गोली से हो गई!
माले और किसान महासभा ने हत्यारे मंत्रीपुत्र पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने,उसकी तत्काल गिरफ्तारी करने, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है! विरोध मार्च व पुतला दहन में भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव,राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कमेटी सदस्य रामानुज जी,गोपाल प्रसाद,अजय गांधी,राजेंद्र यादव,अमीत बंटी,हरिनाथ राम,सुरेश पासवान,अभय सिंह,अभय कुशवाहा,संतविलास राम,बब्लू गुप्ता,धनंजय सिंह,रणधीर कुमार राणा,मुन्ना गुप्ता,शहाबुद्दीन कुरैशी,राजू प्रसाद,जगजीवन राम,समीम अहमद,मनोज राय,मनोज यादव आदि लोग मौजूद थे!

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

15 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

16 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

16 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago