DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 ) रेड क्रॉस के पूर्व वाइस चेयरमैन स्वर्गीय सुनील कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि आयोजित किया गया।

आरा/भोजपुर। मंगलवार को रेड क्रॉस के पूर्व वाइस चेयरमैन स्वर्गीय सुनील कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि उनके परिवार के सदस्यों द्वारा रेड क्रॉस भवन में आयोजित की गयी।
 आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डॉक्टर विवेकानंद यादव ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन श्री सत्येंद्र सिंह द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। अपनी संवेदना श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा  कि,  रेड क्रॉस भवन के सभागार का सौंदर्यीञकरण तथा दो स्प्लिट एसी श्री सुनील सिंह की याद में कॉपरेटिव बैंक की तरफ से अनुदानित किया जाएगा।
 चेयरमैन डॉ बी एन यादव ने अपने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, हम सबों ने रेड क्रॉस के कर्णधार को खो दिया है, जिसकी भरपाई करनी करना मुश्किल है। वाइस चेयरमैन डॉ निर्मल कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि, स्वर्गीय सुनील जी के जीवन वृत्त को अपनाकर और उनके रेड क्रॉस में दिए हुए योगदान को याद कर पूरी निष्ठा की भावना, जो उनमें थी उसी के अनुरूप रेड क्रॉस में हमें समर्पण भाव से काम करना है ।
इस अवसर पर डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से स्वर्गीय सुनील सिंह जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
 कार्यक्रम में स्वर्गीय सुनील कुमार सिंह के बड़े भाई श्री अनिल कुमार सिंह के द्वारा आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया गया ।
रेड क्रॉस के संरक्षक डॉ एस के रूंगटा, डॉ विजय कुमार सिंह, उप संरक्षक डॉ अर्चना सिंह, श्री भूपेंद्र सिंह, डॉक्टर राजेश सिंह ,डॉक्टर शशि सिंह ,डी राजन ,सरदार गुरुचरण सिंह, राकेश तिवारी, डॉ कुमार जितेंद्र, डॉक्टर मधुकर  प्रकाश, डा  रामकृष्ण,  डॉक्टर बी पी सिंह, डॉ बी के शुक्ला , डॉ कन्हैया सिंह, डॉक्टर के के सिंह, श्री राम कुमार सिंह, श्री अवधेश कुमार पांडे, श्री जीतेंद्र शुक्ला आदि ने अपने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
डा शशि कुमार सिंह एवं डा बी के शुक्ला के द्वारा स्वर्गीय सुनील कुमार सिंह को मोमेंटो एव शाल भी  समर्पित किया गया।
 श्रद्धांजलि सभा का समापन स्वर्गीय सुनील सिंह के सुपुत्र श्री अमबरीश सिंह ,सिद्धार्थ सिंह, यशवंत कुमार,एवं आशुतोष कुमार  के सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।
इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्रसंघ हित नारायण क्षत्रिय स्कूल आरा के छात्रों ने अपने पूर्ववर्ती छात्र स्वर्गीय सुनील सिंह के याद में स्वैच्छिक रक्तदान भी किया ।
रक्तदान की शुरूआत सवाल सुनील सिंह के सुपुत्र  सिद्धार्थ सिंह  ने स्वयं  रक्तदान देकर की।
कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस की सचिव डॉ विभा कुमारी के द्वारा किया गया।