Categories: Bihar

Covid-19) राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य का सर्वेक्षण एवं देखभाल किया जाता है l जरूरत पड़ने पर बड़े-बड़े चिकित्सा एवं ऑपरेशन की सुविधा। डॉक्टर के न सिन्हा

(जर्नलिस्ट गौतम /मनीष)
आरा/भोजपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम R BSK के तहत बच्चों के स्वास्थ्य का सर्वेक्षण एवं देखभाल किया जाता है l जरूरत पड़ने पर इसके तहत है ,बड़े-बड़े चिकित्सा एवं ऑपरेशन की सुविधा। इसी क्रम में इस कार्यक्रम के तहत कुछ बच्चों का चयन किया गया है जिन्हें जन्मजात हृदय की गंभीर समस्या है।
इनका इलाज आईजीआईसी, आईजीआईएमएस एवं एम्स में चल रहा है । कुछ बच्चों का गंभीर हृदय रोग का ऑपरेशन पटना में संभव नहीं है ,तो साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद से भी होता है । इसी क्रम में आज एक बच्चे को साईं हॉस्पिटल अहमदाबाद के लिए रेफर किया गया।
इस बात की जानकारी इस कार्यक्रम के नोडल अफसर ACMO डॉक्टर के न सिन्हा ने विस्तृत में बताया ।बच्चे का नाम है मानव कुमार ,उम्र 4 साल, पिता का नाम दीपक कुमार, ग्राम अगिआंव,गड़ाहनी है।
इसे हृदय की गंभीर बीमारी फार्लॉट्स टेट्रोलॉजी है ,जिसका ऑपरेशन पटना में संभव नहीं है। अतः इसे अहमदाबाद साईं हॉस्पिटल में भेजा गया है। जहां इसका निशुल्क ऑपरेशन होगा आने जाने का खर्चा सब कुछ फ्री होगा इस बच्चे को हरी झंडी दिखाकर के एंबुलेंस से पटना भेजा गया उस समय डॉक्टर किन सिन्हा के साथ है सिविल सर्जन डॉक्टर एलपीजी एवं डॉ पंकज के साथ कई नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारी बच्चे को विदाई किए।
अगले महीने की 6 तारीख को अहमदाबाद से कुछ डॉक्टर, पटना आएंगे आईजीआईएमएस में और कुछ अन्य डिफिकल्ट हृदय के रोगियों को चुनकर ले जाएंगे ।नए पद पर पदस्थापित होते एसीएमओ डॉ कें न सिन्हा इस कार्यक्रम के तहत बच्चों के कल्याण कारी सेवा में जुड़ गए हैं
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts