Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

Covid-19 ) राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत एक दिवसीय धरना दिया गया।

आरा/भोजपुर। आज भाकपा माले के बैनर तले राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत वार्ड नंबर 21 में धरना दिया गया।
 धरना में मुख्य मांग पंचायत प्रतिनिधि अधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया जाए, पंचायतों प्रतिनिधियों का अधिकार नौकरशाही के हाथ में देना बंद करने व धरना को संबोधित करते हुए आरा नगर निगम के जनप्रतिनिधि भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा कि भाकपा माले जनप्रतिनिधियों के हर जायज लोकतांत्रिक सवालों के साथ है और पंचायत प्रतिनिधियों का अधिकार नौकरशाह के हाथ में सौंपना लोकतंत्र के खिलाफ है।
 और हमारी पार्टी किसी भी लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमले के खिलाफ खड़ा रहती है और आगे भी पंचायत प्रतिनिधि का अधिकार 6 महीना के लिए नहीं बढ़ाया गया तो भाकपा माले के बैनर तले पंचायत प्रतिनिधियों को गोलबंद कर नीतीश और तारकेश्वर सरकार के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा।
धरना में शामिल प्रमुख लोगों में अधिवक्ता  अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 21 नेता प्रतिपक्ष आरा नगर निगम भाकपा माले, पप्पू गुप्ता रिंकू गुप्ता, आकाश कुमार मदन गुप्ता शामिल थे।