DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19) राजद कार्यकर्ता पार्टी के माजबूत अंग हैं, वे पार्टी के निदेशों का पालन करें/ एक एक समस्या को समझेंगे और समाधान करेंगे। नेता प्रतिपक्ष।

पटना/बिहार। राजद के सभी कार्यकर्त्ता, पदाधिकारी पार्टी के आधार एवम माजबूत अंग हैं।जो काम करें उन्हें आगे बढ़ाएं, सम्मानित करें।जो काम करेगा पार्टी उसे आगे बढ़ाएगी।ये बातें आज नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने1 पोलो रोड मे दक्षिण बिहार के सभी राजद ज़िला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन दीप प्रजवलित करने के बाद कही।
     नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमे मानसिक, शारीरिक एवम वैचारिक रूप से तैयार हो कर संगठन को मजबूत करना होगा तभी राजद बहुमत प्राप्त कर सकेगा। हम एक एक जिला अध्यक्ष से अलग कमरे मे बात कर मिलेंगे, समस्या को समझेंगे और समाधान करेंगे।
 नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है।संविधान, लोकतंत्र पर खतरा मंडला रहा है।देश की सम्पतियों को बेचा जा रहा है।गरीबी, बेकरी से लोग त्रस्त हैं।देश बचेगा या रहेगा इसका फैसला लेना होगा।नफरत की राजनीति हो रही है।भाई -भाई को लड़ाया जा रहा है।गरीब और गरीब होते जा रहे हैं।अमीर और अमीर बन रहे हैं।कुछ चुनिंदा अमीरों को बे इंतहा अमीर बनाने की साजिश चल रही है।
संगठन का आधार कार्यकर्ता होते हैं।हमसब का कर्तव्य है कि आपसे बात कर फीड बैक लें।कार्यकर्ताओं को मान सम्मान और आदर मिले।वैचारिक रूप से मजूत हो कर ही हम अधिक माजबूत होंगे। प्रशिक्षित होने के साथ साथ अनुशासित भी रहना है।आपकी छवि अच्छी रहेगी तो पार्टी की छवि भी अच्छी बनेगी।
कमी को आधार बना कर कमी को दूर करें और मजबूत बने।हमारी पार्टी राजद सब की पार्टी है।सभी जाती-धर्म, और वर्गों के बीच जा कर उन्हें पार्टी से जोड़ें।उन्हें सम्मान दें। राजद ने संगठन मे आरक्षण लागू किया है।मानसिक रूप से तैयार हो कर पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़ें।उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से किसी का को नुकसान होने वाला नहीं है।इससे जात पात नहीं फैलेगी।गिनती से कोई लफड़ा पैदा नहीं होता है बलिक इससे डाटा मिलता है।
    राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह ने कहा कि दल की मर्यादा के लिये जो कुछ करना होगा करेंगे।बूथ, पंचायत, ज़िला कमिटी को माजबूत करने से राजद का पताका फहराएगा।अनुसाशन को अपनाओगे को दुनिया से अराजकता समाप्त होगी।सब मिल कर महा अभियान की ओर बढ़ें।
   शिविर मे पूर्व मंत्री श्री शिवानंद तिवारी, श्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, श्री श्याम रजक, श्री शिवचंद्र राम, श्री अशोक कुमार सिंह,श्री बृषण पटेल,राज्यसभा सांसद श्री मनोज झा,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, पूर्व विधानपार्षद श्री तनवीर हसन,पूर्व विधायक श्री भोला यादव, श्री शक्ति सिंह यादव, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री कारी सोएब, प्रवक्ता श्री एजाज अहमद, श्री चितरंजन गगन,सहित अनेकों वरिष्ट राजद नेता उपस्थित थे।मंच का संचालन पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता ने किया।