Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
सड़क दुर्घटना

Covid-19 ) यातयात चेक पोस्ट पहली झोंके में हुआ ध्वस्त। आधुनिकीकरण की बात चल रही है सिर्फ फ़ाइलो में।

पटना छपरा जोड़ने वाली जेपी सेतु यातायात चेकपोस्ट आंधी पानी से हो गया ध्वस्त। 
 सनोवर खान की रिपोर्ट
पटना :पटना शहर का दिल डाक बंगला चौराहा के यातायात पुलिस चेक पोस्ट के सिंग्नल ट्रैफिक लाइट पड़े है बेकार। सूत्रों के अनुसार  ऐसे तो पटना शहर के तमाम पुलिस चेक पोस्ट के ट्रैफिक सिंग्नल लाइट है बेकार। आला अधिकारी चुप्पी साध कर बैठे हैं सूत्रों की माने तो लाइट कंपनी ने बताया कि दो  साल से हमारी रख रखाब का अग्रीमेंट खत्म हो गया है। इस मामले पर नगर विकास मंत्री सह उप मुख्यमंत्री बिहार तार किशोर प्रसाद चुप्पी साधे हुए है आखिर क्यों? इसके पीछे का रहस्य क्या है। वाहन मालिक के साथ- साथ यातायात संचालन में हो रही है परेशानी। 
पटना दीघा जेपी सेतु यातायात ट्राफिक चेक पोस्ट आज आंधी पानी में पूरी तरह ध्वस्त हो गया हालाकी इस चेक पोस्ट को अधिकारियों ने जवानों ने खुद से बनाया था। 
हमने 2 दिन पहले पटना शहर की यास चक्रवात तूफान से आपदा की स्थिति में पानी में भीग कर बहादुरपुर धनुष सेतु ट्राफिक पोस्ट के अधिकारी दिनेश सिंह एवं अन्य अधिकारियों को भी दिखाया था। पुनः वही स्थिति  आज जेपी सेतु पर हुआ ,आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि किस तरह अधिकारियों जवान अपने जान को जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं। फिर भी उनका मनोबल ऊंचा है और उन्हें विश्वास है जल्द ही सरकार ट्राफिक पोस्ट को नया रूप देगी।