आरा/भोजपुर। बड़हरा प्रखंड के फरना गांव निवासी राकेश कुमार विन्द का कुछ दिन पहले हत्या कर के गंगा में फेक दिया गया था।
आज शोकाकुल परिवार से मिलने को लेकर राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टिम गठित कर मिलने पहुंचे ।
जहां मनोज सिंह ने कहा कि इस राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है आम आदमी की कहां हत्या हो जाए कोई नहीं जानता, पूरे राज्य को अपराधी और क्रिमिनल चला रहे हैं और नीतीश कुमार अपनी सरकार बचाने में लगे हैं। आम आवाम डर रहे है कि किसको कहा क्या हो जाऐ पता नहीं,
मौके पर राजद के वरिय नेता अनिल यादव, तारक मेहता सिंह, शिवम् पांडे, सत्यनारायण पासवान, छोटे लाल यादव, रवीन्द्र यादव, रमेश विनद, अजीत विन्द मौजूद थे।