जब तक पीड़ित को मुआवजा नहीं मिल जाता धरने पर बैठा रहूंगा/मृतकों और उनके परिवार के प्रति सरकार की संवेदना मर गयी है-मनोज मंज़िल
आरा/भोजपुर। ज्ञात हो कि 18 जून 2021 को रंजन यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी,कॉमरेड मनोज मंज़िल CO आरा से खुद मीले थे,CO ने आज चेक देने का वादा किया था,सुबह 11:30 से ही कॉमरेड मनोज मंज़िल प्रखण्ड परिसर में मृतक रंजन यादव की पत्नी पूजा देवी के साथ उपस्थित है,लेकिन CO मुआवजे के लिए आनाकानी कर रहे हैं,शाम 5 बजे से प्रखण्ड परिसर में ही पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठ गए ।
उपस्थित लोगों में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यमुदिन अंसारी,पार्षद प्रतिनिधि मुकुल यादव, आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, अधिवक्ता अमित कुमार बंटी, आइसा जिला सचिव पप्पु कुमार राम, rya के जिला संयोजक शिव प्रकाश रंजन, धीरेन्द्र आर्यन,युवा नेता राकेश कुमार,अभय कुमार,अनीश कुशवाहा,अम्बेडकर छात्रावास मौलाबाग के छात्र प्रधान सियाकांत राम,रविकांत कुमार,गोलू कुमार,अनीस कुमार मौजूद हैं ।