गड़हनी/भोजपुर। सड़क दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजन टेंगर रजक को अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल ने सौंपा 8 लाख रुपये का चेक ।
सुबह 9 बजे ही कॉमरेड मनोज मंज़िल गड़हनी प्रखंड परिसर में आके बैठ गये,CO गड़हनी मोटरसाइकिल से 9:30 बजे आकर मृतक के आश्रित को सौंपे चेक।
ज्ञात हो कि कल सड़क दुर्घटना में विकास कुमार,पिता-टेंगारी रजक,और उनकी माता आशा देवी,ग्राम-भेंडरी, की मौत हो गयी थी,कल खुद सदर अस्पताल पहुंच कॉमरेड मनोज मंज़िल ने शव का पोस्टमार्टम करवाया था ।
पीड़ित परिजनों से मिल सान्तवना प्रकट किये।
विधायक ने कहा कि..
इस विपदा की घड़ी में पुरी पार्टी शोकसंतप्त परिवार के साथ खड़ी है ।
उपस्थित लोगो में भाकपा-माले गड़हनी प्रखंड सचिव कॉमरेड राम छापित राम,इंचरी के साथी राम बाबू यादव,श्याम लाल ,इंद्रदेव , सिक्का ,आनंद कुमार और संजय साजन मौजूद रहे ।