DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 महादलित परिवारों को दबंगों ने बर्बर तरीके किया पिटाई।

आरा/भोजपुर। गड़हनी प्रखंड के पहरपुर गाँव के दबंगों द्वारा महादलित परिवारों से जबरन भूसा ढोने के लिए कहा जा रहा था इससे इंकार करने पर दबंगों ने इन महादलित परिवारों को बर्बर तरीके से पिटाई की जिससे राधा देवी उम्र-65 वर्ष,का पैर टुट गया,रामजी मुसहर उम्र-35 वर्ष का सिर फट गया,साधु मुसहर उम्र-35 वर्ष की हाथ व पैर में चोटे आयी व बुरी तरह से घायल बताया गया।

  इन सभी लोगों को गड़हनी से पार्टी प्रखंड कमेटी सदस्य ओमप्रकाश को लेकर आरा सदर अस्पताल लाया गया। इस घटना की जानकारी के बाद भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम एवं जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद आरा सदर अस्पताल पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली उसके बाद सभी लोगों का इलाज कराया गया।

भाकपा-माले इस घटना के जिम्मेदार दबंगों को एससी-एसटी एक्ट के तहत अविलंब गिरफ्तार करने उनके परिवार की सुरक्षा देनें,इन सभी घायलों को सरकारी खर्चे पर इलाज करने एवं एससी-एसटी एक्ट अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रत्येक घायलों को चार-चार लाख रु मुआवजा देने की सरकार एवं प्रशासन से माँग की है।