इन सभी लोगों को गड़हनी से पार्टी प्रखंड कमेटी सदस्य ओमप्रकाश को लेकर आरा सदर अस्पताल लाया गया। इस घटना की जानकारी के बाद भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम एवं जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद आरा सदर अस्पताल पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली उसके बाद सभी लोगों का इलाज कराया गया।
भाकपा-माले इस घटना के जिम्मेदार दबंगों को एससी-एसटी एक्ट के तहत अविलंब गिरफ्तार करने उनके परिवार की सुरक्षा देनें,इन सभी घायलों को सरकारी खर्चे पर इलाज करने एवं एससी-एसटी एक्ट अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रत्येक घायलों को चार-चार लाख रु मुआवजा देने की सरकार एवं प्रशासन से माँग की है।