कटिहार/बिहार। मनुवादी व्यवस्था ने sc-st को भिखारी बनाकर रखा ब्रिटिश समराज के अंत के बाद sc-st मैं उम्मीद की किरण दिखाई दी बेहतर और आत्मसम्मान से भरी जिंदगी के बारे में उन्होंने सोचना शुरू किया लेकिन यह अब तक सपना ही है।
sc-st समाज के लोगो के पास अभी तक बड़ी मुश्किल से दो वक्त की रोटी जुटा पाते हैं आज भी एससी एसटी के पास जमीने ना के बराबर है रहने के लिए घर नहीं है पढ़ाने के लिए काम एवं पैसा नहीं है सरकार निजीकरण पर काम कर रही है ना कि sc-st के विकास के लिए काम कर रही है।
सरकार नौकरी एवं आरक्षण भी खत्म करने की योजना बना रही है आखिर कब तक sc-st समाज के लोग संघर्ष करता रहेगा अब बहुत हो गया मनमानी अब मनमानी नहीं चलेगी ऑल इंडिया हांड़ी जाति महासभा के जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा देवी सरकार से मांग करती है की निजी करण खत्म करें हांडी जाति समाज के लोगों को अति महादलित घोषित करें
अन्यथा पूरा बिहार एकजुट होकर आंदोलन करेगी जय भीम जय संविधान जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा देवी ऑल इंडिया हांडी जाति महासभा बिहार प्रदेश