DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 मनरेगा से प्रारंभ करवाया गया पाइन का सफाई कार्य|

डीडीसी भोजपुर द्वारा वरीय उप समाहर्ता नूरी प्रवीण की उपस्थिति में चरपोखरी के ग्राम मालीपुर, पंचायत मलौर में गोपाल जी के पाइन होते हुए नहर तक का पाइन का सफाई कार्य मनरेगा से प्रारंभ करवाया गया।

यह कार्य जल जीवन हरियाली के अंतर्गत आहर / पाइन जीर्णोद्धार से सम्बंधित है। स्थल निरीक्षण के दौरान डीडीसी भोजपुर ने पाइन की लंबाई एवम चौड़ाई के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिया गया । इस कार्य मे लगभग 20 मजदूर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य करते देखे गए।