Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 मजदूरो के भूख मिटाने के लिए जनता ने बढ़ाई मदद की हाथ |क्यामुद्दीन अंसारी|

प्रेस रिलीज
          गरीब
                आरा, 25 अप्रैल 2020.
              आज लगातार दूसरे दिन आम जनता के सहयोग से गरीब मजदूरो के बीच आटा और चावल का वितरण पकडी मुहल्ला मे किया गया ।जनता से सहयोग लेकर गरीबो के बीच वितरण के लिए एक अच्छी पहल हुई ।जब सरकार के हाथ गरीबो के भूख मिटाने मे विफल हुई तो हजारो गरीबो ने अपने हाथ बढा दिये । इसकी तैयारी भाकपा माले नेता गणेश कुशवाहा, समाज सेवी पप्पू कुशवाहा और राजू प्रसाद का काफी योगदान रहा ।इस मौके पर भाजपा माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, आरा नगर सचिव दीलराज प्रीतम और जगजीवन राम भी मौजूद थे । 

     *राशन वितरण के समय क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि  कोविड -19 से लडने के लिए सरकार ने लाॅक डाउन किया ।लाक डाउन के आज एक माह चार दिन हो गए है इस लाॅक डाउन की सबसे अधिक मार गरीब मजदूरो पर पडी है यह बात एक प्रेस ब्यान मे उन्होंने ने बताया ।
               भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने अपने ब्यान मे कहा कि मोदी – नीतीश जी ने कहा था कि सभी गरीबो को राशन, ₹, और दाल मिलेगा, कोई गरीब भूखा नही मरेगा पर आज लाॅक डाउन के दूसरे चरण का दूसरा सप्ताह चल रहा है गरीब भूखो मरने के लिए विवश हो गए है सरकार गरीबो को राशन व अन्य सहायता पहुचाने मे विफल हो गई है ।
               माले नेता ने कहा कि जनवितरण प्रणाली आकंठ भ्रष्टाचार मे डूबी है आरा एमपी लापता है वैसे ही मोदी जी की दाल व सरकारी घोषणाए लापता है अब नीतीश कुमार राशन कार्ड बनाने का नाटक शुरू किये हुए है दो दिन मे सर्वे का काम पुरा करना है यह गरीबो के साथ धोखा है

        

Scroll to Top