पटना: (पत्रकार सनोवर खान) एक मई विश्व मजदूर दिवस पर खगडिया के मथुरापुर फील्ड में मजदूर किसानों का सभा का आयोजन भाकपा माले, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, ऐफ्टू – ऑल इंडिया फैडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन के संयुत बैनर तले किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने दिया!
उन्होंने कहा कि इस अवसर मजदूर किसान का रैली निकालकर सभा किया जायेगा, तथा मजदूरों के हक हकूक अधिकार को लेकर आवाज बुलंद किया जायेगा, तथा मजदूरों के शहादत व इतिहास को याद कर विस्तृत चर्चा किया जायेगा!
कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये मजदूर विरोधी न्यू श्रमिक एक्ट कानून का पूरजोर विरोध किया जायेगा, कहा कि कोरोना लॉकडाउन के आड में शामिल मजदूर किसान के आम आवाम को बर्बाद किया जा रहा है, तिल तिल मारा जा रहा है!
श्री यादव ने कहा कि सभा खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, शहीदेआजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा को आनंद राज, महिला मुक्ति संगठन के सीमा नीतू रंजू सहित सैकड़ों मजदूर किसान भाग लेंगें!