आरा/भोजपुर। (भाई दिनेश की कलम से ) माननीय मुख्यमंत्री जी आप अपने आदेश को वापस लेकर जिला प्रभारी मंत्री, MP, MLA, MLC को जिला मे रहकर उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल को सुदृढ़ करने का निर्देश नही जारी करेंगे तो मैं लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी के प्रतिमा स्थल से C M हाउस तक क्रांति मार्च करूँगा और आपके आवास के सामने धरना पर बैठूंगा
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी बिहार भाई दिनेश ने कहा की जब जनता दुख मे हो, आम आदमी आक्सिजन, बेड, दवा के अभाव में दम तोड़ते हो, उप स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीण जनता का इलाज का कोई ब्यवस्था न हो उस स्थिति मे जनता द्वरा चुने गए जन प्रतिनिधि अपने लोकतंत्र के मालिक को देखने न जाय, स्वयम देश के माननीय प्रधान मंत्री और राज्य के माननीय मुख्यमंत्री घर मे बैठ जाय, माननीय मंत्री, M P, MLA, MLC, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता को अस्पताल जाने से एक जनता के द्वरा चुनी हुई सरकार द्वरा रोक लगाने के लिए पत्र जारी किया जाता हो यह लोकतंत्र की हत्या है, जन प्रतिनिधि का मौलिक अधिकार का हनन है l
भाई दिनेश ने कहा की बिहार की सरकार अपने जिला प्रभारी मंत्री , MP, MLA और MLC को अपने क्षेत्र मे रह कर गावो मे स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, राजकीय अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और जिला अस्पताल को सुदृढ़ करने का निर्देश दे l
भाई दिनेश ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी अगर आप माननीय मंत्री, MP, MLA, MLC को अस्पताल जाने से रोक लगाने वाले निर्देश को वापस नही लेंगे तो मैं पटना गाँधी मैदान के कोने पर स्थिति लोक नायक जय प्रकाश नारायण जी के आदम कद प्रतिमा से क्रांति मार्च निकाल कर आपके आवास पर आऊंगा और वही धरना पर बैठूंगा l
भाई दिनेश
राष्ट्रीय महासचिव सह संगठन प्रभारी बिहार, जन अधिकार पार्टी l