Categories: Bihar

Covid-19 ) भोजपुर में गांधी जी के आगमन को सौ वर्ष हुए पूरे। ऑनलाइन कार्यक्रम का हुआ आगाज, ढाई महीने चलेगा कार्यक्रम।

आज से 25 जुलाई तक ऑनलाइन भाग ले सकेंगे बच्चे, गांधीजी से जुड़ी चित्रकला व भाषण होगा विषय।
आरा/भोजपुर। 5 जुलाई. सर्जना ट्रस्ट द्वारा आयोजित भोजपुर में गांधी  कार्यक्रम का उद्घाटन आज सदर अनुमंडल अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर सदर अनुमंडल अधिकारी रेणु कुमारी और प्रेम पंकज ने भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के स्वरूप पर चर्चा के दौरान अनुमंडलाधिकारी  इसकी सराहना करते हुए कहा कि कोविड काल में स्कूल के बच्चों को काफी दिनों से किसी गतिविधियों में भाग लेने का मौका नही मिला है. यह एक अच्छा मौका है।
जब ऑनलाइन के जरिये बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वही सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रेम पंकज ने भी कला के माध्यम से बापू के ऐतिहासिक भोजपुर आगमन को नई पीढ़ी को याद दिलाने के लिए बधाई दिया. चित्रकार विष्णु शंकर ने कहा कि बापू के आदर्शों का एक प्रतिशत भी नई पीढ़ी अपना ले तो जीवन सार्थक हो जाएगा. वही चित्रकार राकेश दिवाकर ने कहा कि ढाई महीने तक अलग-अलग गतिविधियों के जरिये किसी महापुरुष को याद करना न सिर्फ उन्हें नए लोगों तक रूबरू कराना है बल्कि नई पीढ़ी को यह बताना है कि हम अपने पूर्वजों को आने वाली पीढ़ियों तक याद कर उनके दिखाए कदम पर चलेंगे.
सर्जना ट्रस्ट के चेयरमैन चित्रकार संजीव सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम कई चरणों में आयोजित होगा इस कार्यक्रम से बच्चों में इतिहास को जानने और समझे  का मौका मिलेगा और उनकी सृजन क्षमता भी बढ़ेगी। जिसमे प्रथम चरण की शुरुआत आज से ही हो गई है।
प्रथम चरण में ऑनलाइन पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता होगी। इसके तीन समूह होंगे जिसमें पहले समूह में पांचवी से आठवीं तक के बच्चे, दूसरे समूह में आठवीं से दसवीं तक के बच्चे और तीसरे समूह में 11वीं व 12वीं के बच्चे भाग ले सकेंगे।
जिसकी प्रविष्टियां 5 जुलाई से 25 जुलाई तक छात्र भेज सकते हैं. यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए विशेष रूप से आयोजित की गई है. प्रतियोगिता में निर्धारित तिथि तक आने वाले प्रविष्टियों में से चित्र व भाषण को निर्णायक मंडल द्वारा चुनकर उसे पुरस्कृत करेंगे. निर्णायक मंडल में भाषण के लिए निराला बिदेसिया (रांची), प्रो. मुन्ना पांडे (दिल्ली), मनीषा दिवेदी (यूएसए),
चित्रकला हेतु प्रो राखी देवी(पटना), प्रो दिनेश कुमार, राकेश दिवाकर रहेंगे।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्कार कृष्णा कहा की महात्मा गांधी को भोजपुर में प्रथम बार आए हुए 100 वर्ष, पिछले साल 2020 में पूरा हो चुका है, मगर कोरोना महामारी के कारण गत वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित नही हो सका था। इस वर्ष इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सहयोगी की भूमिका में ओवरसीज ओरेगेनाईजेशन फॉर बेटर बिहार (यूएसए) का विशेष योगदान है।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रेम पंकज,कौशलेश पांडेय, विष्णु शंकर, राकेश दिवाकर, संजीव सिन्हा,संस्कार कृष्णा,आदित्य आदि,और नीरज कुमार, अमन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

15 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

16 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

16 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago