आरा/भोजपुर। धनगाई थाना प्रभारी द्वारा भैंस चोरी के आरोप में पकड़े गए अभियुक्तो पर चोरी का मामला नही दर्ज करने व पीड़ित आवेदक के साथ बदसलूकी का एक मामला प्रकाश में आया है।
धनगाई निवासी सोनू कुमार पांडे ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पूरा मामला धनगाई गांव में भैस चोरी से जुड़ा है।
आवेदक सोनू पांडे के अनुसार 31 जुलाई की रात करीब 10:00 बजे रात को नामजद अभियुक्तों अमित कुमार तिवारी बल्द वीरेंद्र तिवारी ग्राम धारूपुर,थाना बिक्रमगंज, जिला रोहतास तथा शैलेंद्र राम पिता रामनाथ राम,ग्राम छपरापर थाना अगिआंव,जिला भोजपुर को भैंस चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर चौकीदार के माध्यम से थाना को सौंपा गया।पीड़ितों द्वारा दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू थाना को आवेदन दिया गया लेकिन थाना प्रभारी ने कांड संख्या 59/21 में उक्त अभियुक्तों को धारा 37 (B)(C) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जिससे आवेदक सहित ग्रामीणों में क्षोभ व्याप्त है इस बाबत आवेदक सोनू कुमार पांडे के चाचा विमलेश पांडे पिता स्वर्गीय गंगाधर पांडे ने बताया कि अक्सर रात के अंधेरे में मवेशी चोर चोरी करने आ धमकते है।मामला सामने आने के बाद भी थाना कोई उचित करवाई नही करती,अलबत्ता चोरी के मामले को दबा देती है।उस रात भी भैंस चोरी करने का प्रयास कर रहे अभियुक्तों द्वारा पीड़ितों ग्रामीणों के साथ मारपीट व गाली गलौज भी किया गया।बावजूद इसके ग्रामीणों ने उसे पकड़कर धनगाई थाना के हवाले कर दिया।
लेकिन महिला थाना प्रभारी के दबंगई की वजह से चोरी का मामला दर्ज ना कर के शराब पीने के मामले में उक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
धनगाई थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल द्वारा आवेदक सहित उपस्थित सभी ग्रामीणों द्वारा न्याय का गुहार लगाने पर धक्का मारकर थाना परिसर से बाहर कर दिया गया।जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी से गुहार लगाते हुए हुए गांव में चोरी के घटना पर अंकुश लगाने व उन अभियुक्तों पर पर मवेशी चोरी का भी मुकदमा दर्ज करने का आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर दिया गया। रात्रि समय में बिना नंबर के अपाचे गाड़ी को भी एफ आई आर में नहीं दर्शाया गया है जिससे पुलिस पुलिस प्रशासन की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है।पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर उचित करवाई का आश्वासन दिया है।फिलवक्त धनगाई गांव के ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की पूरी जानकारी दी।