Categories: भाजपा (BJP)

Covid-19) भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ, में सेवा समर्पण अभियान के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

आरा/भोजपुर। वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान में भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ, जिला भोजपुर के तत्वाधान में सेवा समर्पण अभियान के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सूर्यभान सिंह, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंभू चौरसिया , लव पांडे, जिला मंत्री पवन सिंह, व्यवसायी प्रकोष्ठ, प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, क्षेत्रीय प्रभारी अनिल पासवान, जिला महिला महामंत्री श्रीमती अनु देवी के द्वारा  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक अमन इंडियन एवं संचालन प्रवक्ता अरुण साह के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वीं जन्मदिवस पर सेवा एवं समर्पण अभियान के दौरान उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है जिससे कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।
सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए विशेष कोटा भर्ती के तहत उन्हें भर्ती किया जा रहा है। कार्यक्रम में सम्मानित विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट खिलाड़ी क्रमशः तीरंदाजी उत्कृष्ट खिलाड़ी- धीरज कुमार राय, पूजा कुमारी राय, अविनाश कुमार ओझा, पूजा कुमारी सिंह, शुभम कुमार, साइकिल पोलो खिलाड़ी- आदित्य राज, विकेश कुमार, बास्केटबॉल खिलाड़ी- नेहा कुमारी, सनी राज, जूडो खिलाड़ी- रोहित राज, सुशांत चौधरी, बैडमिंटन खिलाड़ी- ऋषि राज, राजवीर जी, फुटबॉल खिलाड़ी- रामप्रताप सिंह उर्फ दारा सिंह, सौरभ सिंह, आरिफ खान, कबड्डी खिलाड़ी- मोहम्मद शाहबाज अनवर, उपेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, क्रिकेट कोच- कुमार विजय सहित 25 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रवक्ता अरुण साह, जिला सह संयोजक विंध्याचल जायसवाल, मधुरेंद्र प्रताप सिंह, आईटी सेल संयोजक अविनाश सिंह, का कार्यकारिणी सदस्य शुभम कुमार, विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कुमार सिद्धार्थ वीरू सुबोध ठाकुर मुकेश चौधरी, राष्ट्रीय बजरंग दल संयोजक- चंदन ओझा, भाजपा ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष जगदीशपुर प्रदीप सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य आदि सहित सभी खिलाड़ियों के कोच एवं जिला सचिव उपस्थित थे।

Recent Posts

विश्व ध्यान दिवस पर विहंगम योग का अद्भुत सत्संग समागम आयोजित

आरा में विहंगम योग के माध्यम से आत्मा के ज्ञान और ध्यान साधना पर जोर | Read More

12 hours ago

आरा में भोजपुर व्यवसायी संघ का धरना, नगर निगम ने किराया वृद्धि वापस लिया

धरना व्यवसायियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज बुलंद करने की दिशा में एक अहम कदम साबित… Read More

12 hours ago

सहारा निवेशकों की आवाज बुलंद करने सड़क पर उतरे आंदोलनकारी

सहारा भुगतान सम्मेलन की तैयारी में जुटे नेता, पटना में 5 जनवरी को होगा बड़ा आयोजन Read More

12 hours ago

25 करोड़ लोग बोलते हैं भोजपुरी: सांसद सुदामा प्रसाद

भोजपुरी को राजभाषा दर्जा देने की अपील Read More

3 days ago

डीएपी और खाद की कमी पर किसान महासभा का आक्रोश, सिंचाई समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की घोषणा

17 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर धरना, 15 मार्च से राज्यव्यापी सदस्यता अभियान शुरू होगा Read More

3 days ago