आरा/भोजपुर। आज भाकपा माले व इंसाफ मंच की एक जांच टीम आज महुली गांव का दौरा किया व भाजपाइयों द्वारा हरेराम पासवान के परिवार को पीटकर घर से खदेडे गये पीड़ित परिवार से मुलाकात किया गया। इस जांच टीम का नेतृत्व इंसाफ मंच के राज्य सचिव व भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने की इस टीम मे सामिल थे इंसाफ मंच के जिला के संयुक्त सचिव फैज अहमद उर्फ राजन, भाकपा माले नेता सुरेन्द्र पासवान और गरजु पासवान सामिल रहे।
भाकपा माले, इंसाफ मंच के जांच दल ने पहले पीड़ित परिवार के सभी सदस्यो से मुलाकात की और गांव के रहने वाले अन्य लोगो से भी मुलाकात किया गया।
आम जनता से बातचीत के बाद जांच दल का कहना है कि आज के दौर मे भी आरा सदर प्रखंड के महुली गांव के दलित परिवार नारकीय जिन्दगी गुजारते है बात बात मे दलितो को पीटा जाता है अगर वे थाना पहुंच गये तो पुलिस भी उन्हे मदद नही करती ।माले नेता ने पाया कि पीड़ित हरेराम पासवान का पुरा परिवार गांव से भाग कर राहबाबा के पास सामुदायिक भवन मे शरण लिया है और इंसाफ की बांट खोज रहा है।
राहबाबा के पास उपस्थित लोगो से बात करते हुए क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि नीतीश भाजपा के राज मे दलित लाचार है कानून व थाना पुलिस भी उन्हे मदद नही कर पाती। माले नेता ने कहा कि पासवान परिवार को पीटकर घर से खदेड दिया गया पर दलित प्रेम का नाटक करने वालो का कोई पता नही है भाकपा माले क्यामुद्दीन अंसारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को लेकर कल भोजपुर एसपी से भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और इंसाफ की गुहार लगायेगा।