भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य अमर कुमार के साथ PMCH,AIIMS पटना सहित चार विभिन्न अस्पतालों में मंरीज़ों से मिलने पहुंचे कॉमरेड मनोज मंज़िल।
1.श्याम सिंह कुशवाहा (उम्र-28वर्ष)
पिता-श्रीकांत सिंह कुशवाहा
ग्राम-काउप,प्रखण्ड-गड़हनी
छत पर से गिरने से हाथ टूटा है,सिर में चोट है।
2.महेंद्र सिंह (उम्र50वर्ष)
पिता-मथुरा सिंह
ग्राम-गोरपा,प्रखण्ड-अगिआँव
आँत का ऑपरेशन हुआ है,बेहतर इलाज चल रहा है,ICU में भर्ती है।
3.प्रिंस कुमार(15वर्ष)
पिता-अजय चौधरी,
ग्राम-न्यू कॉलोनी, कोईलवर
*तारामणि भगवान साव उच्च माध्यमिक विद्यालय के मेधावी छात्र प्रिंस ब्रेन टीबी से लड़ रहे है ।*
पटना से आते ही सदर अस्पताल आरा पहुंचे योगेश्वर कुमार राम
ग्राम-सेवथा का 3 दिन का बच्चा SNCU बच्चा वार्ड में भर्ती है।
डॉक्टर से मिलकर बच्चे के स्वस्थ्य की जानकारी लिए ।
साथ मे शिक्षक नेता ओम नारायण साह,आइसा नेता राकेश कुमार और निजी सहायक संजय साजन मौजूद रहे ।