Categories: Bihar

Covid-19) भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य अमर कुमार के साथ PMCH,AIIMS पटना सहित चार विभिन्न अस्पतालों में कॉमरेड मनोज मंजिल पहुंचे मंरीज़ों से मिलने

भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य अमर कुमार के साथ PMCH,AIIMS पटना सहित चार विभिन्न अस्पतालों में मंरीज़ों से मिलने पहुंचे कॉमरेड मनोज मंज़िल।
1.श्याम सिंह कुशवाहा (उम्र-28वर्ष)
पिता-श्रीकांत सिंह कुशवाहा
ग्राम-काउप,प्रखण्ड-गड़हनी
छत पर से गिरने से हाथ टूटा है,सिर में चोट है।
2.महेंद्र सिंह (उम्र50वर्ष)
पिता-मथुरा सिंह
ग्राम-गोरपा,प्रखण्ड-अगिआँव
आँत का ऑपरेशन हुआ है,बेहतर इलाज चल रहा है,ICU में भर्ती है।
3.प्रिंस कुमार(15वर्ष)
पिता-अजय चौधरी,
ग्राम-न्यू कॉलोनी, कोईलवर
*तारामणि भगवान साव उच्च माध्यमिक विद्यालय के मेधावी छात्र प्रिंस ब्रेन टीबी से लड़ रहे है ।*
पटना से आते ही सदर अस्पताल आरा पहुंचे योगेश्वर कुमार राम
ग्राम-सेवथा का 3 दिन का बच्चा SNCU बच्चा वार्ड में भर्ती है।
डॉक्टर से मिलकर बच्चे के स्वस्थ्य की जानकारी लिए ।
साथ मे शिक्षक नेता ओम नारायण साह,आइसा नेता राकेश कुमार और निजी सहायक संजय साजन मौजूद रहे ।
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts