सनोवर खान के साथ मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
पटना :हज भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा बिहार सरकार की देखरेख में मौलाना मजहर उल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित कोचिंग संस्थान मे सफल उम्मीदवारों के विषय में माननीय मंत्री ने बताया की विकास पुरुष नीतीश कुमार के देखरेख में बिहार आगे बढ़ रहा है और हमारी सरकार अल्पसंख्यक के विकास के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं ।
उसी का परिणाम है कि आज हज भवन में संचालित कोचिंग के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के 50 छात्र छात्राएं बीपीएससी परीक्षा में ्सफल हुए हैं। मंत्री ने जोर देकर कहा कि इसके पूर्वर्ती सरकार ने अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया हमारे साथ धोखा हुआ हम लोगों को ठगा गया लेकिन नीतीश कुमार के देखरेख में बिहार आगे बढ़ रहा है और अल्पसंख्यक समुदाय का कल्याण हो रहा है।
प्रेस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा की जिला स्तर पर भी कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समाज के लोग इसका लाभ उठा सके। समाज के गरीब और कमजोर छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हो जिससे उनका भविष्य सुंदर हो जाए।
कार्यक्रम की शुरुआत कलमा पढ़कर किया गया। सभी सफल उम्मीदवारों ने संस्थान के शिक्षक राशिद सर एवं अन्य पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। सभी छात्रों का परिचय कराया गया उन्होंने अपना अनुभव साझा किया साथ ही पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने क्षेत्र में कार्य करने का वादा भी किया।