{संवाददाता मुकेश सिंह जैतेश}
पटना :- वैश्विक महामारी के मद्देनजर लागू लॉक डाउन के बीच बिहार में बढ़ते कॅरोना संकट के दौरान राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
Covid-19 बिहार में 31 मई तक सभी डॉक्टरों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टीयां रद्द। राज्य सरकार ने जारी किया आदेश।
कोरोना संकट से लड़ाई को और शशक्त बनाने हेतु सरकार ने सभी डॉक्टरों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 31 मई तक रद्द कर दी है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 30 अप्रैल तक सारी छुट्टियां कैंसल की गई थीं जिसे अब सरकार ने एक महीने के लिए और बढ़ा दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक कोरोना वायरस को रोकने और निरोधात्मक उपाए को और शशक्त बनाने हेतु राज्य के सभी मेडिकल अफसर, डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द की गई है,इसके साथ ही सरकार ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों, संविदा नियोजित कर्मियों की भी छुट्टी कैंसल कर दी गई है।कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।