सनोवर खान की रिपोर्ट
पटना :बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो0 अलेक्जेंडर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अपने तमाम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के साथियों के साथ दिनांक 20/06/2021 को जनता दल यूनाइटेड प्रदेश कार्यालय पटना के द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में शिरकत कर अलेक्जेंडर खान को बेहद खुशी हुई।
उन्होंने बताया की जिस प्रकार से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद आर सी पी सिंह,माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा के आहवान पर लाखों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया ये बहुत ही काबिल ए तारीफ है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा की जिस प्रकार से इस ऑनलाइन मीटिंग में कोरोना जागरूकता अभियान की चर्चा बड़े बड़े चिकित्सक और एक्सपर्ट के द्वारा विचार साझा किया गया उस से निश्चित रूप से यह तय हो गया है की बहुत ही जल्द बिहार जीतेगा और कोरोना हारेगा।
मो0 अलेक्ज़ेंडर खान ने आगे कहा की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विजनरी सोच के बदौलत बिहार में 98 प्रतिशत से ज्यादा लोग स्वास्थ्य हो कर सुरक्षित घर लौटे चुके है।प्रदेश अध्यक्ष मो0 अलेक्जेंडर खान ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं को उनकी बड़ी संख्या में भागीदारी के लिए दिली शुक्रिया और मुबारकबाद पेश करते हुए उनका आभार प्रकट किया।