एम एस खान ब्यूरो रिपोर्ट पटना।
.
पटना सिटी : करोना वैश्विक महामारी बीमारी को लेकर पूरे भारत में लॉकडौन किया गया है और राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है तो इसी लॉक डॉन के बीच दो फ़र्ज़ी पुलिस जो कि पटना सिटी खाजेकलां थाना अंतर्गत मोगलपुरा नौढाल के पास अवैध रूप से लगे ठेला वाले से पैसा वसूली का कार्य एबं डराने धमकाने का कार्य कर रहा था।
स्थानीय लोगों को शक होने पर उनसे आईडी कार्ड मांगा गया तो दोनों फर्जी पुलिस परेशान होने लगे तब इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा खाजेकलां थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे खाजेकलां थाने की पुलिस ने दोनों फर्जी पुलिस को हिरासत में लिया गया जबकि सबसे बड़ी बात यह है कि फर्जी पुलिस के पास से पुलिस लिखा हुआ बाइक भी बरामद हुआ है होंडा साइन SP-CB 125 जिसका गाड़ी न0 BR01EJ4153 है।
खाजेकलां थाना की पुलिस हिरासत में लेने के बाद पूछताछ कर रही है पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार दोनों पटना सिटी खाजेकलां थाना अंतर्गत पातो की बाग दीवान मोहल्ला के के निवासी हैं जिसका नाम (1)अनूप कुमार अवस्थी एवं सोनू अवस्थी पिता स्वर्गीय डॉक्टर अशोक अवस्थी (2) शिवम कुमार पिता सुरेंद्र कुमार है। एक तरफ इस कोरोना जैसी महामारी बीमारी में इस आपदा की घड़ी में पुलिस चौबीसों घंटा कार्य कर रही है और इस कड़े धूप में ड्यूटी पर लगे तैनात पुलिस कर्मी से आलाआधिकारी माननीय डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे जी के द्वारा लगातार पुलिस कर्मी को संताबना दिया जा रहा है तो दूसरी ओर फ़र्ज़ी पुलिस के द्वारा पुलिस कर्मी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।