आरा/भोजपुर। आज भोजपुर जिले में बाहर से आये व्यक्तियों को आपदा राहत केंद्र में आवासित कराया गया है। इसके तहत क्षत्रिय स्कूल आरा में लगभग 25 लोगो को खाना खिलाया गया एवम गड़हनी के रामदहिंन विद्यालय में लगभग 45-50 लोगो को राशन उपलब्ध करवाया गया है।
इसके अतिरिक्त जहाँ भी ऐसे लोगो हैं जिनके पास खाना का कोई उपाय नही रह गया है उसको अंचलाधिकारी की निगरानी में घर घर राशन पहुचाने की व्यवस्था भी की गई है ।