Covid-19) बार काउंसिल ऑफ इंडिया एवं स्टेट बार काउंसिल सहित जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य बने अमरेन्द्र कुमार।
संघ ने दी बधाई अमरेन्द्र ने जताया विशेष आभार।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सह जिला लोक अभियोजक श्री नागेश्वर दुबे सहित संघ के सचिव राम बाबू प्रशाद कोषाध्यक्ष मनन प्रशाद सिंह के साथ- साथ विशेष लोक अभियोजक श्री सत्येन्द्र सिंह दारा , सरोज कुमारी अपर लोक अभियोजक नागेंद्र प्रशाद सिंह , ददन प्रशाद सिंह , पशुराम चौधरी, विद्यावती कुमारी व स्टेट बार कॉउंसिल के सदस्य सुदामा राय द्वारा अमरेंद्र कुमार को बधाई दी गई ।
श्री कुमार को सदस्य बनने पर अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव राजेश कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय , नगर निगम के अधिवक्ता नरेन्द्र सिंह , रमेश पांडेय , वीरमणि सिंह, मन मोहन ओझा, अजय कुमार दुबे , विजेता वर्धन , किरण कुमारी, शशि सक्सेना द्वारा भी बधाई दी गई ।
वहीं अधिवक्ता संघ कार्यलय में प्रतिनियुक्त सब इंस्पेक्टर सुनी राम हसदा सहायक राम अनुग्रह तिवारी अंगरक्षक प्रकाश कुमार सोनू कुमार उक्त अवसर पर उपस्थित थे जिनके द्वारा भी बधाई दी गई ।
उपरोक्त सभी लोगों का विशेष आभार जताते हुए व्यवहार न्यायालय आरा परिवार को भी अमरेन्द्र द्वारा धन्यवाद देते हुआ आभार जताया गया ।