DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19) बाढ़ की भयावह स्थिति से निबटने के लिए राहत सामग्री की तत्काल व्यवस्था की जाए। भीम यादव

आरा/भोजपुर। छात्र राजद पटना प्रमंड़ल अध्यक्ष भीम यादव के नेतृत्व में पाँच सदस्यीये शिष्टमंडल आरा प्रखन्ड़ विकास पदाधिकारी से मिला ।
छात्र नेता भीम यादव ने आरा प्रखन्ड़ के बरजा, बसमनपुर, पिपरा, इजरी पिपरा, सलेमपुर, मनी राय के टोला, बाघाकोल, तेतरियाँ, अगरसन्ड़ा, पवट, बेहरा, सेमरियाँ, तेनुआ, धर्मपुरा, चंदा,जोरवरपुर,मिल्की,गनौली और उदईपुर, दरियापुर गाँव में विकराल रूप ले चुकी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का प्रखन्ड़ विकास पदाधिकारी से अवगत कराते हुए बाढ़ राहत सामग्री से संबंधित ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन के माध्यम से छात्र नेता भीम यादव ने मांग किया कि जेनरेटर युक्त नाँव, मेडिकल टीम, त्रिपाल (पाॅलीथीन), केरोसिन (मिटी तेल), मोमबत्ती, सुखा भोजन और मवेशीयों के लिए चारा की व्यवस्था करने की मांग की। शिष्टमंडल में छात्र राजद नेता भीम यादव, धर्मेंद्र पासवान, अनूप मौर्य, राहुल यादव, बसंत आदि थे।