बक्सर जिला के बड़की नैनिजोर से बरात लेकर भोजपुर जिला के ग्राम बेलाउर आई बोलेरो गाड़ी 3:30 बजे सुबह में हुई गायब।
आरा/भोजपुर। उदवंतनगर थाना क्षेत्र ग्राम बेलाउर की स्थायी निवासी सत्येन्द्र पंडित की बेटी की शादी में बक्सर जिला के बड़की नैनीजोर से दूल्हे के साथ बारातियों को लेकर आई सफेद कलर की बेलेरो गाड़ी जिसका न० BR 44P 2803, कई अन्य गाड़ियों के साथ मिडिल स्कूल पर लगाई गई थी।
गाड़ी मालिक के विजय कुमार तिवारी के बताए अनुसार – सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी बेलाउर मिडिल स्कूल के पास से लगभग 3:00 बजे के बाद अपने स्थान नही देखा गया।
बोलेरो गाड़ी अपने आस्थान से गायब देख गाड़ी मालिक द्वारा काफी खोजबीन किया गया, काफी खोजबीन करने के बावजूद भी जब गाड़ी हाथ ना लगे तो इसकी प्राथमिकता उदवंत नगर थाना में दर्ज कर दिया गया।