#नोट- हमारी पार्टी अपने जन्म काल से ही जनता के हर सुख – दुख में जनता के साथ रही है। आज जब कोरोना महामारी में सरकार पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है। जनता के स्वास्थ्य, शिक्षा , रोजी – रोजगार को लेकर संवेदनहीन बनी हुई है ,सरकार कोई चिंता नही कर रही है। ऐसे परिस्थिति में हमारी पार्टी जनता से अपील करती है कि आपके किसी भी तरह की कोई परेशानी हो जाहे वह रोजी – रोजगार, इलाज, आदि के लिए उपर्युक्त नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। हमारे साथी यथासंभव सहायता करने का कोशिश करेंगे।