आरा/भोजपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा स्थित पंजाब नेशनल बैंक लूटकांड का भोजपुर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।
भोजपुर पुलिस ने कड़ी कार्यवाई करते हुए बैंक लूट कांड में संलिप्त 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे ने प्रेसवार्ता कर दी है।
एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया है कि पंजाब नेशनल बैंक लूटकांड में शामिल कुल 9 लुटेरों में से 7 की गिरफ्तारी हो चुकी जबकि लूटकांड के दिन ही लुटेरों के गोली से जख्मी एक लुटेरे की मौत हो गई है। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आया कि इस बैंक डकैती कांड में कुल 9 अपराधकर्मी शामिल थे जिसमें चार लाइनर और 5 अपराधकर्मी हथियार लेकर बैंक के अंदर घुसकर लूटपाट किए थे।
चार लाइनर को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है व हथियार के साथ बैंक में घुसने वाले पांच अपराधकर्मियों में से एक अपराधकर्मी अभिषेक कुमार की मृत्यु अपने साथी अपराधकर्मियों के साथ फायरिंग में हो चुकी है।
शेष चार अपराधकर्मियों में से तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि लुटे गए कुल 2 लाख 38 हजार रुपयों में से 1 लाख 62 हजार 400 रुपये बरामद कर लिया गया है साथ ही लूट कांड में प्रयोग होने वाले 7.65 एम.एम का पिस्टल, दो मैगजीन एवं चार जिंदा 7.55 का गोली, कांड में प्रयुक्त दो देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली एवं एक मिस फायर गोली, कांड में प्रयुक्त होने वाला मोबाइल एवं मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।