Categories: Bihar

Covid-19 ) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में निरीक्षण करने पहुंची माले नेताओं की टीम/स्वास्थ्य केंद्र से गायब मिली प्रभारी डाँक्टर।

आरा/भोजपुर।( जॉर्नलिस्ट गौतम कुमार)  धरहरा प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र धरहरा पहुंची भाकपा माले की टीम! धरहरा स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी डॉ. उपस्थित नहीं थी,यहाँ  एन,एम और जी एन एम मौजूद थी,यहां वैक्शिन देने का काम चल रहा था पर डाटा आपरेटर के विलम्ब से पहुंचने पर आम लोगों मे काफी गुस्सा था।
 दो कमरों मे यह स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा है जहाँ जगह की किल्लत है,यहाँ कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है,यह स्वास्थ्य केन्द्र एन एम के भरोसे ही चलता है सात दिन में सिर्फ तीन दिन ही डॉक्टर आती है!इस स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई बेड नहीं है,जो बिहार के ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता है,यही कारण है कि कोविड के दूसरे लहर मे बड़ी संख्या मे आम लोगों की मौत हुई है!जिसके जिम्मेवार नीतीश भाजपा सरकार है!
भाकपा माले की टीम में शामिल है भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसार,नगर सचिव दिलराज प्रीतम,नगर कमेटी सदस्य राजेन्द्र यादव,मो०राजन थे!
Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts