DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

Covid-19 ) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया प्रदर्शन/ केंद्र पर प्रभारी रहे गायब/ तीसरी लहर की सम्भावना के मद्देनजर सरकार नहीं चेत रही है-माले!

आरा/भोजपुर। भाकपा-माले के राज्यव्यापी आह्वान के तहत आज आरा प्रखंड कार्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौ सूत्री मांगों के लेकर किया प्रदर्शन।
प्रदर्शन का नेतृत्व आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम व मुफफ्सिल प्रखंड सचिव विजय ओझा ने किया, प्रदर्शन  करोना काल में मृतक के परिवारों को 4 लाख ₹ मुआवजा देने,बंद पड़े सभी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने, सभी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर, नर्स, दवा ऑक्सीजन, बेड, जांच की सुविधा बहाल करने सहित हर प्रखंड में दो-दो एंबुलेंस की व्यवस्था करने, अंत्योदय योजना कार्ड धारियों को तत्काल अनाज देने,पूर्व में नया राशन कार्ड के लिए दिए गए आवेदन के आलोक में तत्काल नया राशन कार्ड बनाने, जन वितरण प्रणाली में हो रहे अनियमितता की जांच करने, वृद्धाव्स्था पेंशनधारियों का बकाया राशि का अविलंब भुगतान करने, नया राशन कार्ड बनाने के लिए फिर से नया तिथि जारी करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया!
 सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेताओं ने कहा कि करोना के दूसरी लहर में लाखों लोग मरे है लेकिन मोदी और नीतीश कुमार की सरकार मौत के आकड़ों को छुपाने पर तूली हुई है ताकि मृतकों के परिवार को मुआवजा से वंचित किया जा सके ! जबकि इस करोना में सरकार की अपराधिक लापरवाही से लोगों की मौत हुई है, करोना की दूसरी लहर में बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है।
 लोग आँक्सीजन, दवा,बेड व बेहतर इलाज के अभाव में लोग मर गये इसके बावजूद भी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक नहीं कर रही है आज आरा शहर जिला प्रशासन के नाक के नीचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डाँ गायब रहते है केवल नर्स के सहारे स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है,
आरा मुफफ्सिल के ग्रामीण इलाकों में  22 स्वास्थ्य उपकेन्द्र है वहाँ न तो डॉक्टर जाते है और न ही कोई कर्मचारी! आज भी कई स्वास्थ्य उपकेंद्र कागज में शोभा की वस्तु बना है,जबकि भोजपुर में स्वास्थ्य प्रभारी स्यवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे है उन्हें जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में कोई चिंता नहीं है और यहाँ के सांसद महोदय केंद्र में मंत्री है उन्हें भी स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे कोई चिंता नहीं है!जबकि करोना की तीसरी लहर आने की भरपूर सम्भावना है बावजूद सरकार  केवल वैक्सीन के भरोसे चल रही है जबकि सारे स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को सभी सजो-समान से लैश करने की जरूरत है अगर इन सवालों पर सरकार नहीं चेती तो भाकपा-माले इन सवालों पर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी!
प्रदर्शन के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के नाम से स्मार पत्र दिया गया! इस प्रदर्शन में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद,बालमुकुंद चौधरी,नगर कमेटी सदस्य हरिनाथ राम,संतविलास राम,विमल कुमार घायल,किरण कुमार,राजू कुमार,मनोरमा देवी,कृष्ण रंजन गुप्ता,हरिशंकर साह,गणेश राम,रामाशंकर यादव आदि कई लोग शामिल थे!