Categories: Bihar

Covid- 19 प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य जांच करा सुरक्षित घर वापसी सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा-माले / भुख हड़ताल पर बैठे भाकपा-माले के तरारी विधायक सुदामा प्रसाद। का देशव्यापी दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू।


(मुकेश सिंह जैतेश)

भोजपुर/आरा-प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य जाँच कराकर सुरक्षित घर वापसी,तीन महीने का राशन,सफर के लिये पका हुआ भोजन और सभी मजदूरों को लॉकडाउन अवधि का गुजारा भत्ता 10 हजार रुपये देने की माँग को लेकर भाकपा-माले,ऐक्टू,खेग्रामस की ओर से राष्ट्व्यापी आह्वान के तहत शनिवार से भाकपा-माले भोजपुर जिला कार्यालय श्रीटोला में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य सह तरारी विधायक सुदामा प्रसाद दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गए है।

वैश्विक महामारी के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान भूख हड़ताल पर बैठे  माले विधायक सुदामा प्रसाद ने  प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य जांच करा सुरक्षित घर वापसी तथा 3 महीने का राशन,सफर का पका हुआ भोजन,निशुल्क यात्रा और सभी मजदूरों को लॉकडाउन अवधि का गुजारा भत्ता 10 हजार रुपये देने,वेतन और नौकरी की सुरक्षा की गारंटी,वेतन कटौती और छंटनी नहीं होगा इसे सुनिश्चित करने,सभी सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के साथ सरकार निचले स्तर पर समन्वय /समिति बना बड़े स्तर पर मजदूरों को राहत पहुंचाने,उन स्थानों पर जहां प्रवासी मजदूरों को कोरेंटाइन में रखा गया है।

 वहां राशन,भोजन और अन्य सुविधा की व्यवस्था कर जांचोपरांत उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने,उनके खिलाफ लॉकडाउन में दर्ज सभी एफअाईआर वापस लेने सहित कई मांग रखी।भूख हड़ताल पर बैठे विधायक ने मोदी सरकार से देश के विभिन्न इलाकों में फसें प्रवासी मजदूरों के घर वापसी की मांग किया करते हुए कहा कि जिस तरह मोदी सरकार ने प्रवासी भारतीयों को सुरक्षित वतन वापसी कराया उसी सुरक्षित तरीके से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी सुनिश्चित करे।इस दौरान भाकपा-माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य व भोजपुर जिला सचिव जवाहर लाल सिंह,आरा नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कार्यालय सचिव जितेन्द्रजी, जिला कमेटी सदस्य राजनाथ राम,बड़हरा प्रभारी नंदजी,सुशील पाल उपस्थित थे।

Share
Published by
DNTV इंडिया NEWS

Recent Posts