आरा/भोजपुर। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है ,आरा के जेपी स्मारक से दिन बृहस्पतिवार को टमटम मार्च निकालकर जन अधिकार पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने महंगाई का विरोध किया।
टमटम मार्च की अध्यक्षता पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव तथा संचालन छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार ने किया।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार लड्डू यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है ,डीजल की कीमतें ₹100 प्रति लीटर होने के कगार पर है, इससे आम अवाम मे आक्रोश है।
जन अधिकार पार्टी गांव गाँव में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी।
वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के मुनाफे के लिए पेट्रोलियम पदार्थों के दाम को बढ़ा रही है, जब तक सरकार बढ़ी हुई कीमत को वापस नहीं लेगी, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा।
पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि महंगाई की मार ज्यादातर किसानों पर आ रही है ,अभी खेती का समय है और डीजल का बेतहाशा मूल्य के कारण किसान त्रस्त हैं।
किसानों को फिलहाल डीजल अनुदान मिलना चाहिए ताकि किसान अपना खेती आसानी से कर सकें।
वही बड़हरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और जाप नेता रघुपति यादव ने कहा कि महंगाई बढ़ना सरकार के जनता के प्रति नकारात्मक रवैया दर्शाता है, सरकार को महंगाई के खिलाफ कड़ी एक्शन लेने की जरूरत है।
आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, मनीष कुमार, राकेश कुमार, बंटी कुमार, डॉक्टर बैजनाथ सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे