HomeCovid-19 ) पूर्व मंत्री श्री भगवान कुशवाहा के समर्थकों द्वारा हमले में घायल परिवार से मिलने दुल्हीनगंज, पहुंचा भाकपा-माले जांच दल में गये विधायक मनोज मंज़िल के साथ किया गया हाथापाई । मनोज मंजिल।
Covid-19 ) पूर्व मंत्री श्री भगवान कुशवाहा के समर्थकों द्वारा हमले में घायल परिवार से मिलने दुल्हीनगंज, पहुंचा भाकपा-माले जांच दल में गये विधायक मनोज मंज़िल के साथ किया गया हाथापाई । मनोज मंजिल।
प्रेस विज्ञप्ति
*अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और न्याय नहीं मिला तो विधानसभा में उठेगी जोरदार आवाज-मनोज मंज़िल ।*
*महादलित परिवार पर हमला करने वालों को अविलंब गिरफ्तार करे पुलिस प्रशासन-कॉमरेड राजू यादव*
जांच दल के साथ पूर्व मंत्री श्री भगवान कुशवाहा के इशारे पर उनके परिवार ने किया बद्तमीजी,जनता नें किया कड़ा प्रतिवाद
जगदलपुर/भोजपुर। दुल्हीनगंज में श्री भगवान सिंह कुशवाहा के समर्थकों द्वारा महादलित परिवार पर बर्बर तरीके से हमला किया गया, हमले में घायल पीड़ितों से मिलने पहुंचे भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल और भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य आरा लोकसभा प्रत्याशी कॉमरेड राजू यादव ।
भाकपा-माले जांच दल पीड़ित परिवार से बात कर रही थी तभी श्री भगवान कुशवाहा के परिवार के लोग आ धमके और बोलने लगे की आप लोग राजनीति करने आये हैं,और जो पीड़ित महिला बोल रही थी उसके साथ गाली गलौज करने लगे और विधायक मनोज मंज़िल से हाथापाई करने लगे जिसका जनता नें किया कड़ा प्रतिवाद उसके बाद दुल्हीनगंज गांव से विरोध मार्च निकालते हुए हरिंगाव बाजार पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया ।
जनता और भाकपा-माले दलित-गरीबों के साथ ये गुंडई और अन्याय कत्तई बरदास्त नहीं करेगी,सिखाया जाएगा सबक ।
उपस्थित लोगों में भाकपा-माले जगदीशपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड कमलेश यादव,ऐपवा सचिव इंदु सिंह कुशवाहा,विनोद कुशवाहा,उमेन्द्र जी,हरेराम जी,कॉमरेड कमलेश जी,कॉमरेड शहनवाज जी,चंदन यादव,अखिलेश कुशवाहा,चंदन भारती,और सुरेश कुशवाहा मौजूद रहे।